मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

PM Modi Kumbh Snan: महाकुंभ में पीएम मोदी ने लगाई डुबकी, पहनावा बना चर्चा का विषय, विपक्ष ने की आलोचना

गंगा में डुबकी लगाने के बाद पीएम मोदी ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया और करीब 5 मिनट तक मंत्रों का जाप किया। इस दौरान उनका शरीर भगवा वस्त्र से लदा था, और गले तथा हाथ में रुद्राक्ष की माला थी, जो उनके भक्ति में लीन होने का प्रतीक बन रही थी।
03:15 PM Feb 05, 2025 IST | Sunil Sharma

PM Modi Kumbh Snan: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज पीएम नरेन्द्र मोदी ने पवित्र डुबकी लगाई। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के दौरान प्रधानमंत्री अपने अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में आ गए। है। प्रयागराज में प्रधानमंत्री मोदी का गंगा में डुबकी लगाना और खास पहनावा न केवल धार्मिकता को दर्शाता है, बल्कि एक नया फैशन स्टेटमेंट भी बना चुका है।

पीएम मोदी का पहनावा बना फैशन स्टेटमेंट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच, जब पीएम मोदी ने संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाई, तब उनकी यह यात्रा चर्चा का विषय बन गई। राजनीति से हटकर, उनका नया पहनावा और शैली ने लोगों का ध्यान खींच लिया। हमेशा कुर्ता-पायजामा और हाफ-कोट पहनने वाले मोदी इस बार कुछ अलग नजर आए। प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुंभ स्नान (PM Modi Kumbh Snan Pics) की तस्वीरें शेयर करते हुए संदेश लिखा, "प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!"

पीएम मोदी का पूजा और पहनावा

गंगा में डुबकी लगाने के बाद पीएम मोदी ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया और करीब 5 मिनट तक मंत्रों का जाप किया। इस दौरान उनका शरीर भगवा वस्त्र से लदा था, और गले तथा हाथ में रुद्राक्ष की माला थी, जो उनके भक्ति में लीन होने का प्रतीक बन रही थी। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनकी खास ड्रेस पर गया। उन्होंने एक ऑरेंज कलर की फुल स्लीव्स वाला कुर्ता और ग्रीन कलर की लोअर पहनी थी, जिसमें ऑरेंज लाइनिंग दी गई थी। अपने इस परिधान में उन्होंने आधुनिकता और पारंपरिकता का बेजोड़ संगम दिखाया। साथ ही, गले में रुद्राक्ष की माला और हाथ में रुद्राक्ष की चूड़ियां उनकी भक्ति को और गहरा कर रही थीं।

हिमाचली टोपी और भगवा शॉल में बदलाव

पीएम मोदी (PM Modi Kumbh Snan Dress) ने सिर पर हिमाचली टोपी पहनी थी जो उनके लुक का बहुत खास बना रही थी। ग्रे कलर की इस टोपी में लाल पट्टी और खूबसूरत थ्रेड वर्क था, जो पूरी तरह से पारंपरिक और फैशनेबल था। इसके अलावा, उनके गले में लटकी नारंगी शॉल ने इस लुक को और भी आकर्षक बना दिया था। शॉल का गोल्डन फ्लावर एम्ब्रॉयडरी और ग्रीन बॉर्डर ने उनके पहनावे को एक नया ट्विस्ट दिया, जो बहुत ही आकर्षक था।

सपा नेता की प्रतिक्रिया

उनकी यह यात्रा एवं पवित्र स्नान न केवल चर्चा का विषय बने बल्कि इस पर तुरंत ही विपक्ष ने हमला बोलते हुए आलोचना भी शुरू कर दी है। पीएम मोदी के गंगा स्नान को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, "गौर से देखिये..... रेनकोट स्नान कैमरे पर जारी है. गंगा जी के ठंडे पानी से इतना डर.... आज विशेष दिन है. आज मिल्कीपुर अयोध्या और दिल्ली में वोटिंग हो रही है इसलिए आज का दिन गंगा स्नान के लिए चुना गया है. भगवान विष्णु का अपने को अवतार बताने वाले को कुंभ स्नान की क्या जरूरत?" इस पर उनकी बयानबाजी ने भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग चर्चाएं छेड़ दीं।

पीएम मोदी द्वारा प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान (PM Modi Kumbh Snan) किया जाना एक व्यापक प्रभाव वाली घटना माना जा रहा है। यहां इसे एक ओर देश में सनातन धर्म और परंपराओं को बढ़ावा देने वाला माना जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष इसकी टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बता रहा है।

यह भी पढ़ें:

Mahakumbh Amrit Snan: अमृत स्नान पर दोपहर तक 1.6 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, संगम तट पर 10 किलोमीटर तक जनसैलाब

Kumbh Documentary : इस ओटीटी प्लेटफार्म पर देखें अघोरियों के जीवन पर बनी ये डॉक्यूमेंट्री फिल्मे

Mahakumbh 2025 : कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन ने संगम में लगाई डुबकी

Tags :
IP Singhmahakumbh 2025mp firstMP First NewsPM Modi in MahakumbhPM Modi Kumbh Snanpm modi kumbh visitPM Narendra ModiPM Narendra Modi Kumbh SnanPrayagraj Mahakumbh 2025एमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़महाकुंभ 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article