PM Modi Schedule: पीएम मोदी पहुंचे एमपी दौरे पर, यह है उनका पूरा शेड्यूल

सायं छह बजे पीएम मोदी मींटिग स्थल से राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे और 6.15 बजे राजभवन पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम के लिए वहां रुकेंगे।
pm modi schedule  पीएम मोदी पहुंचे एमपी दौरे पर  यह है उनका पूरा शेड्यूल

PM Modi Schedule: भोपाल। पीएम नरेन्द्र मोदी आज रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह राज्य में छतरपुर तथा भोपाल जाएंगे जहां अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार उनका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के अनुसार वह सबसे पहले बागेश्वर धाम जाएंगे जहां कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन करेंगे इसके बाद वह भोपाल के लिए रवाना होंगे।

यह है पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

पीएम मोदी रविवार को एक बजे बागेश्वर धाम में बन रहे कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 2.35 बजे एयरफोर्स विमान आईएएफ बीबीजे द्वारा खजुराहो से भोपाल एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे और दोपहर 3.35 बजे पहुंचेंगे। यहां से वह 3.40 बजे मीटिंग स्थल के लिए रवाना होंगे और 3.55 बजे मीटिंग स्थल पर पहुंचेंगे जहां वह भाजपा के सांसद, विधायक तथा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सायं छह बजे पीएम मोदी मींटिग स्थल से राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे और 6.15 बजे राजभवन पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम के लिए वहां रुकेंगे।

24 फरवरी को सुबह 9.45 बजे राजभवन (PM Modi Schedule) से प्रस्थान करेंगे और 9.55 बजे इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्राहालय कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। यहां वह सुबह 10 बजे से 11.15 बजे तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 में भाग लेंगे। इसके बाद 11.15 बजे वह कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान करेंगे और 11.35 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां से वह विमान द्वारा 11.40 बजे विमान आईएएफ बीबीजे द्वारा बिहार के पूर्णिया के लिए प्रस्थान करेंगे।

संक्षिप्त शेड्यूल यह रहेगा

दिनांक-23.02.2025 को प्रधानमंत्री मोदी पुराने एयरपोर्ट से रवाना होकर नरसिंहगढ़ तिराहा, सिंगार चोली, मनुआभान टेकरी, लालघाटी चौराहा, खानूगांव चौराहा, कोहेफिजा चौराहा, रेतघाट तिराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, के०एन०प्रधान तिराहा, होकर राजभवन पहुंचेगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राजभवन से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचेंगे। कार्यकम उपरांत पुनः राजभवन आएंगे।

दिनांक-24.02.2025 को राजभवन से मछलीघर, के. एन. प्रधान तिराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा, किलोल पार्क, भारत भवन, बोट क्लब, होकर इन्दिरा गांधी मानव संग्राहालय गेट-02 से कार्यक्रम स्थल (PM Modi Schedule) पहुंचेंगे। कार्यक्रम उपरांत पुराना विमानतल के लिए प्रस्थान करेंगे।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सभी तैयारियां पूरी, तीन लेयर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा

Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से ग्वालियर की यादें लेकर विदा होंगे बिजनेस टायकून

Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले PM नरेंद्र मोदी लेंगे सांसद-विधायकों का ओरल इंटरव्यू

Tags :

.