मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

PM Modi Speech: संसद में पीएम मोदी बोले, “अभी तो तीसरा ही टर्म है...”

संसद में भाषण देते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा, 'अभी तो हमारा तीसरा ही टर्म है।' इस पर सत्ता पक्ष में उत्साह की लहर दौड़ गई।
08:25 PM Feb 04, 2025 IST | Sunil Sharma

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान एक जबरदस्त भाषण देते हुए विपक्ष पर कई तीखे निशाने साधे। भाषण के आखिर में मोदी ने कहा, "अभी तो हमारा तीसरा ही टर्म है।" इस वाक्य के बाद सत्ता पक्ष में उत्साह की लहर दौड़ गई। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में जुटी रहेगी, जो देश की जनता और आगामी पीढ़ी के लिए एक मजबूत भारत की नींव रखेगा।

पीएम मोदी के इस भाषण से आलोचक एक सवाल पूछ रहे हैं कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक बीजेपी के सत्ता में रहने की भविष्यवाणी की है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि मोदी सरकार ने आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर इस लक्ष्य को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।

विकसित भारत के संकल्प पर प्रधानमंत्री मोदी की प्रमुख बातें

देशवासियों के हजारों करोड़ रुपये बचाने का दावा

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Speech) ने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर बात करते हुए कहा कि करोड़ों देशवासियों को मुफ्त अनाज योजना और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से हजारों रुपये की बचत हो रही है। इस योजना से देश के अनगिनत परिवारों को सालभर में 25-30 हजार रुपये की बचत हो रही है, और इनमें भी कई तो अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई भी कर रहे हैं।

केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'शीशमहल नहीं, देश बनाना है'

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम पैसे बचाकर शीशमहल बनाने के बजाय, देश को बनाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का बजट दस साल पहले 1.80 लाख करोड़ था, जो अब बढ़कर 11 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

राहुल गांधी को बताई बोरिंग की परिभाषा

राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण को "बोरिंग" कहे जाने पर पीएम मोदी (PM Modi Speech) ने जवाब दिया कि जो लोग संसद में गरीबों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते, उनके लिए यह बोरिंग लग सकता है। उन्होंने इसे जिम्मेदारी की पहचान कर समाधान के लिए किए गए प्रयासों से जोड़ा।

गरीबों और महिलाओं के संघर्ष पर चर्चा

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के लिए कच्ची छत और खुले में शौच की समस्या को समझना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि पक्की छत और स्वच्छता के उपायों से जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। सरकार ने 4 करोड़ गरीबों को घर प्रदान किए हैं, और लाखों महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति दिलाई है।

विकसित भारत के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Speech) ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को "विकसित भारत" के संकल्प को मजबूती देने वाला और नया विश्वास पैदा करने वाला बताया। उन्होंने अपने संबोधन में जनता जनार्दन के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

आयकर छूट की सीमा बढ़ाई, भारत को गेमिंग राजधानी बनाने की इच्छा

प्रधानमंत्री ने बताया कि 2014 से पहले जहां आयकर छूट की सीमा 2 लाख रुपये थी, आज इसे बढ़ाकर 12 लाख रुपये तक कर दिया गया है। इसके अलावा, अगले वित्तीय वर्ष से सैलरी क्लास के लिए आयकर छूट की सीमा 13 लाख रुपये तक होगी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत को वैश्विक गेमिंग हब बनाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और गेमिंग के क्षेत्र में भारत की भूमिका को लेकर अपनी सरकार के दृष्टिकोण को स्पष्ट किया।

वादों की पूरी जिम्मेदारी: आपदा बनाम काम करने की नीति

उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि कुछ दल चुनावों के समय झूठे वादे करते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते। इसके विपरीत, मोदी सरकार (PM Modi Speech) ने हरियाणा में बेरोजगारी के मुद्दे को हल किया और नौजवानों को बिना भ्रष्टाचार के नौकरियां दीं। प्रधानमंत्री ने संविधान की भावना को जीने की बात की और बताया कि उनका सरकार संविधान के प्रति पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने गुजरात में अपने कार्यकाल का उदाहरण दिया, जहां हर भाषण और निर्णय संविधान के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए लिया गया।

मोदी सरकार ने संकल्प कहा, अभी तो तीसरी ही टर्म है

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण के अंत में कहा, "अभी तो हमारी तीसरी ही टर्म है, और हम भारत को आधुनिक, सक्षम और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आने वाले कई वर्षों तक काम करेंगे।" उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि वे अपनी विचारधाराओं के बावजूद देश के लिए काम करें और इसे एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र बनाएं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण (PM Modi Speech) के जरिए न केवल विपक्ष को कड़ी चुनौती दी, बल्कि देश को विकास के नए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया। उनके दृष्टिकोण और योजनाओं ने यह स्पष्ट कर दिया कि उनका उद्देश्य 2047 तक भारत को एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाना है।

यह भी पढ़ें:

Delhi Chunav 2025: 500 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को 2500 रुपए, भाजपा-कांग्रेस-आप में लगी बड़े-बड़े वादे करने की होड़

Delhi Chunav 2025: दिल्ली का वीडियो शेयर कर राहुल बोले, “ये है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली!”

Delhi Chunav 2025: दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मांगी माफी

Tags :
Indian Parliamentmp firstMP First NewsPM Modi commentPM Modi SpeechPM Modi Speech in ParliamentPM Modi statementPM Narendra ModiSansad Speechएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article