PM Modi Swearing In Ceremony : पीएम मोदी के शपथग्रहण के समय कौनसा शुभ संयोग, 27 नक्षत्रों में खास है यह योग
PM Modi Swearing In Ceremony : जोधपुर। प्रधानमंत्री आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। अब तक लगातार तीन बार प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड सिर्फ जवाहर लाल नेहरु के नाम है। इस बीच पीएम मोदी के शपथग्रहण की टाइमिंग को लेकर भी चर्चा हो रही है। जोधपुर के पंडित रोहित दवे का कहना है कि शपथग्रहण के समय बेहद शुभ संयोग बन रहा है।
लगातार तीसरी बार पीएम की शपथ लेंगे मोदी
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री हैं। अब तक देश में लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने का रिकॉर्ड पंडित जवाहर लाल नेहरु के नाम ही रहा है। मगर अब पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ले रहे हैं, इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी ने आज रविवार का दिन चुना है।
आज के दिन बन रहा शुभ संयोग
आज ऐसा क्या है, जिसकी वजह से पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण के लिए आज का दिन चुना। इसका जवाब जोधपुर के पंडित रोहित दबे ने दिया है। पंडित रोहित दवे बताते हैं कि आज रविवार को रवि पुष्य नक्षत्र योग है। इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है, जो 27 नक्षत्रों में सबसे उत्तम माना जाता है। रवि पुष्य नक्षत्र के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग का यह बेहद शुभ संयोग है।
यह भी पढ़ें : PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: मोदी कैबिनेट 3.0 में जगह नहीं मिलने पर ये क्या बोल गए अनुराग ठाकुर?
वृद्धि योग में शपथ ग्रहण करेगी मोदी सरकार 3.0
प्रधानमंत्री गोधूलि बेला में शाम 7.15 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। ज्योतिषियों के मुताबिक इस समय पुनर्वसु और वृद्धि योग भी बनेगा। जो उत्तम फलदायी माना जाता है। ऐसे में मोदी सरकार 3.0 के शपथग्रहण समारोह के लिए यह श्रेष्ठ मुहूर्त चुना गया है।
यह भी पढ़ें : PM Narendra Modi Ministers: नरेन्द्र मोदी के मंत्रीमंडल में इन सांसदों को मिल सकती जगह, जानें संभावित मंत्रियों के नाम
यह भी पढ़ें : JEE Advanced Result 2024: जेईई एडवांस रिजल्ट में इंदौर के वेद लाहोटी ने देशभर में किया टॉप