मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से फहराएंगे तिरंगा, कार्यक्रम के लिए 6,000 विशेष अतिथियों को न्योता

Independence Day: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 78वें स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) के अवसर पर गुरुवार को लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे। प्रधानमंत्री ध्वजारोहण के बाद लाल किले से देशवासियों को संबोधित भी...
06:19 PM Aug 14, 2024 IST | Manoj Kumar Sharma

Independence Day: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 78वें स्वतंत्रता दिवस (78th Independence Day) के अवसर पर गुरुवार को लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे। प्रधानमंत्री ध्वजारोहण के बाद लाल किले से देशवासियों को संबोधित भी करेंगे। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

स्वतंत्रता दिवस की थीम 'विकसित भारत 2047'

इस बार स्वतंत्रता दिवस की थीम 'विकसित भारत 2047' तय की गई है। सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह समारोह 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की दिशा में सरकार के प्रयासों को नए सिरे से बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करने का प्रयास है।

स्वतंत्रता दिवस के लिए 6,000 लोग आमंत्रित

स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए इस बार लगभग 6,000 लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इनमें सरकारी योजनाओं की लाभार्थियों, महिलाओं, किसानों, आदिवासी समुदाय के लोगों, युवाओं के अन्य विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को समारोह में बुलाया गया है।

पेरिस ओलंपिक में शामिल हुआ भारतीय दल भी बनेगा गवाह

हाल ही में संपन्न पेरिस में संपन्न हुए ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय दल के सभी सदस्यों को भी इस समारोह में भाग लेने का आमंत्रण दिया गया है। आपको बता दें की इस बार भारत से 117 खिलाड़ियों का दल ओलंपिक में भाग लेने पहुंचा था।

भारत ने पेरिस ओलंपिक में 1 रजत पदक और 5 कांस्य पदक जीते थे। विशेष रूप से भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता था और निशानेबाजी में मनु भाकर ने 2 कांस्य पदक जीते थे। विशेष रूप से पदक विजेताओं की जीत के बाद प्रधानमंत्री ने उनसे फोन कॉल कर बातचीत भी की थी।

यह भी पढ़ें: 

आजादी के आंदोलन की याद दिलाती हैं ग्वालियर की गलियां, अंग्रेजी हुकूमत से लड़ने के लिए गोपनीय केंद्र में बनती थी रणनीति

IND vs BAN Match: ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश मैच पर संकट के बादल, हिंदू महासभा ने दी बड़ी धमकी

कांग्रेस का हाथ छोड़ BJP का दामन थामने वाले नेता ने PM को लिखी चिट्ठी, हिंदुओं को बचाने के लिए बांग्लादेश में सर्जिकल स्ट्राइक की मांग

Tags :
78th independence day78वां स्वतंत्रता दिवसDeveloped India 1947Independence DayIndependence day 2024Narendra Modiprime minister narendra modiRed Fortनरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीलाल किलेविकसित भारत 1947स्वतंत्रता दिवसस्वतंत्रता दिवस 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article