Rahul Gandhi Allegation on BJP: साजिश के चलते निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपये डूबे- राहुल गांधी
Rahul Gandhi Allegation on BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार शाम प्रेस कांफ्रेंस कर एक्जिट पोल को बड़ा घपला करार दिया। उन्होंने कहा कि भ्रमित करने वाले एक्जिट पोल के चलते ही शेयर बाजार में निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। राहुल ने दावा किया किया एक्जिट पोल के चलते छोटे निवेशकों को लगभग 30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
राहुल ने नरेंद्र मोदी, अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोप
राहुल ने कहा कि एक्जिट पोल की क्रोनोलॉजी को समझिए। चुनाव को दौरान ही प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और वित्तमंत्री ने शेयर बाजार में भारी उछाल का दावा किया था। इससे लोग भ्रमित हुए और उन्होंने जमकर निवेश किया, लेकिन अंतत बाजार डूब गया। यह स्पष्ट रूप से एक बड़ा स्कैम है।
जेपीसी से होनी चाहिए जांच
राहुल ने इस मामले में गहन जांच की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जांच से जांच होनी चाहिए। संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से होनी चाहिए। शेयर बाजार की तेजी को लेकर भ्रम फैलाया गया। एक्जिट पोल करने वाली कंपनियों पर इसे लेकर गहनता से जांच होनी चाहिए। राहुल ने दावा किया कि यह भारत के स्टॉक मार्केट का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है।
यह एक आपराधिक मामला है- राहुल
राहुल ने कहा कि यह एक आपराधिक मामला है जिसकी जांच की जाए और दोषियों पर उचित कार्रवाई भी हो। इस संदर्भ में कोर्ट जाने के सवाल पर राहुल ने कहा कि हम जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं इसके बाद जो भी होगा हम तय करेंगे। इस स्कैम के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और वित्त मंत्री जिम्मेदार हैं।
नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में दिए थे संकेत
नरेंद्र मोदी ने 20 मई को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में शेयर मार्केट में तेजी के संकेत दिए थे। जिस दिन लोकसभा चुनाव के नतीजे आते हैं उस दिन बाजार का प्रदर्शन दिखा देता है कि कौन सत्ता में आ रहा है। मोदी ने कहा कि था कि 10 वर्ष पूर्व जब हमारी सरकार आई थी तब शेयर मार्केट 25,000 पर था। अब यह बढ़कर 75,000 तक पहुंच चुका है। बैंकिंग सेक्टर ने भी काफी तरक्की की है। सरकारी कंपनियों के शेयर भी 10 गुना से ज्यादा तक बढ़ चुके हैं।
अमित शाह ने भी दिए थे बाजार में तेजी के संकेत
अमित शाह ने भी हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान शेयर में तेजी के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि देश में जब भी एक स्थिर सरकार बनती है तो बाजार में तेजी देखने को मिलती है। मुझे लगता है कि हमारी पार्टी 400 सीटें जीतेगी और बीजेपी के रूप से देश को एक बार फिर से स्थिर सरकार मिलेगी। ऐसा होते ही शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिलेगी।