Rajkot Game Zone Tragedy मख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
Rajkot Game Zone Tragedy राजकोट के टीआरपी मॉल के गेम जोन हादसे में 28 लोगों की दुखद मौत हो गई है। मृतकों में 12 बच्चों की जान गई है। राज्य सरकार ने हादसे की जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित कर दी है। रविवार की सुबह मुख्यमंत्री भपेन्द्र पटेल और गहमंत्री हर्ष संघवी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों से भी मुलाकात की है।
घटनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
राजकोट हादसे के बाद मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए थे। रविवार की सुबह मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल गृहमंत्री हर्ष संघवी के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री ने घटना से संबंधित पूरी जानकारी ली है, और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। बता दें कि राजकोट गेमजोन अग्निकांड में 12 बच्चों समेत 28 लोगों की मौत हो गई है।
हादसे में 2 लोग गिरफ्तार, 8 लोगों को लिया गया हिरासत में
राजकोट अग्निकांड की गहन छानबीन शुरू हो गई है। प्रशासन एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मॉल के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान 8 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने दिया गेम जोन बंद करने का आदेश
राजकोट हादसे में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। राज्य के पुलिस महानिदेशक ने पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिए हैंं। पुलिस महानिदेशक ने सभी गेम जोन का निरीक्षण करने और अग्नि सुरक्षा अनुमति के बिना चल रहे गेम जोन को अविलंब बंद करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें : Rajkot Game Zone Tragedy राजकोट हादसे की जांच कर रही SIT टीम ने कहा-बच्चों को न्याय दिला कर ही रहेंगे
ये भी पढ़ें : Sidhi Crime News: "रंजना मैडम" बनकर आरोपी ने 7 छात्राओं से किया दुष्कर्म, Mobile App से आवाज बदलकर वारदात को दिया अंजाम