मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ramoji Rao : रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर रामोजी राव का निधन, 87 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Ramoji Rao तेलंगाना : रामोजी फिल्म सिटी और इनाडु के फाउंडर रामोजी राव (Ramoji Rao) ने शनिवार सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका 87 साल की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को तबीयत खराब होने...
08:58 AM Jun 08, 2024 IST | Pavan Dwivesi

Ramoji Rao तेलंगाना : रामोजी फिल्म सिटी और इनाडु के फाउंडर रामोजी राव (Ramoji Rao) ने शनिवार सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका 87 साल की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को तबीयत खराब होने के बाद उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। ह्रदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे रामोजी राव (Ramoji Rao) को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। उन्होंने शनिवार सुबह करीब 3:45 बजे आखिरी सांस ली।

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने जताया शोक
रामोजी राव (Ramoji Rao) के निधन पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने शोक जताते हुए कहा कि रावजी राव के निधन से दुखी हूं। तेलुगू मीडिया और पत्रकारिता में उनका योगदान सराहनीय है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है।

पद्म विभूषण से किया गया सम्मानित
16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पेदापरुपुदी में जन्मे रामोजी राव (Ramoji Rao) का पूरा नाम चेरूकुरी रामोजी राव था। उन्होंने भारत में बिजनेस, मीडिया और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने रामोजी ग्रुप की नींव रखी थी। इस ग्रुप में फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी के अलावा ईटीवी नेटवर्क, डॉल्फिन होटल्स, मार्गदर्शी चिटफंड और ईनाडू तेलुगु अखबार भी शामिल है। शिक्षा, पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए वर्ष 2016 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

अलग-अलग भाषाओं की 2000 फिल्में बनी रामोजी फिल्म सिटी में
रामोजी राव (Ramoji Rao) ने रामोजी फिल्म सिटी की स्थापना साल 1996 में की थी। फिल्म निर्माण से जुड़ी मुश्किलों को देखते हुए उन्होंने ऐसी फिल्म सिटी का सपना देखा था, जिसमें एक फिल्म निर्माता स्क्रिप्ट लेकर आए और बनी हुई फिल्म लेकर वापस जाए। रामोजी फिल्म सिटी में हर साल करीब 200 फिल्मों की शूटिंग होती है। अब तक यहां हिंदी, भोजपुरी, तेलगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, उड़िया और अन्य भाषाओं की करीब 2000 फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut Slapped: महिला जवान ने मारा कंगना को थप्पड़, बहन रंगोली का फूटा गुस्सा, बोलीं- यही औकात है तुम्हारी...'

यह भी पढ़ें : PM Modi 3.0 Government: नरेन्द्र मोदी तीसरी बार गठबंधन से बनेंगे प्रधानमंत्री, जानें सरकार के आगे क्या-क्या चुनौतियां ?

Tags :
Entertainmententertainment newslatest entertainment newslatest national newsLatest NewsNational NewsRamoji Raoramoji rao passed awayUnion Minister G Kishan Reddy

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article