Reasi Terrorist Attack : आतंकियों की उलटी गिनती शुरू, सेना खंगाल रही है सीसीटीवी, सर्च ऑपरेशन शुरू
Reasi Terrorist Attack रियासी : जम्मू के पहाड़ी रियासी जिले में शिवखोड़ी से कटरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक यात्री बस पर आतंकी हमला (Reasi Terrorist Attack) हो गया। इस हमले में 10 यात्री मरे गए थे। इस हमले के बाद भारतीय सेना ने सोमवार सुबह जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
हमले में 10 यात्री मारे गए
स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (SDRF) भी रियासी पहुंच गई है। घटनास्थल के आसपास घने जंगलों में तलाशी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इस आतंकी हमले (Reasi Terrorist Attack) में कम से कम 10 लोग मारे गए, जबकि 33 लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, शिवखोड़ी तीर्थस्थल से एक बस कटरा जा रही थी। शाम को करीब 06 बजे जब बस राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में पहुंची तभी आतंकवादियों ने बस पर हमला कर दिया।आतंकवादियों ने बस पर फायरिंग की जिससे ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस नीचे खाई में जा गिरी।
गृह मंत्रालय NIA को सौंपेगा जांच
मिली जानकारी के अनुसार बचाव अभियान पूरा हो गया है और घायलों को रियासी जिला अस्पतालों ले जाया गया है। यात्रियों की पहचान अभी नहीं हुई है। शुरुआती रिपोर्ट्स से लग रहा है कि सभी यात्री उत्तर प्रदेश के हैं। सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने इस हमले (Reasi Terrorist Attack) की जांच NIA को सौंपने का फैसला किया है। आतंकी हमले की जांच के लिए NIA की टीम जम्मू-कश्मीर के रियासी रवाना हो गई है। NIA के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करेंगे। NIA की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जाएगी।
राष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले से मैं व्यथित हूं। यह नृशंस कृत्य मानवता के विरुद्ध अपराध है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। राष्ट्र पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
नहीं बख्शा जाएगा आतंकियों को
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर कहा कि तीर्थयात्रियों पर हुए नृशंस आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कानून का सामना करना पड़ेगा। मैंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जम्मू-कश्मीर के DGP आरआर स्वैन से बात की और आतंकी हमले के बाद स्थिति का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार बस पर हमला करने वाला यह वही आतंकी संगठन है, जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है।
यह भी पढ़ें : Sagar News : गुटखे से इस फसल के अस्तित्व पर बना खतरा, खत्म न हो जाए सालों पुरानी विरासत
यह भी पढ़ें : Rave Party in Indore इंदौर में नशा नाइट, पुलिस ने मारा छापा, 80 से ज्यादा युवक-युवतियां मिले नशे में चूर