Sambit Patra Statement: संबित पात्रा ने कहा, “राहुल गांधी उच्च दर्जे के गद्दार हैं”
Sambit Patra Statement: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला करते हुए उन्हें उच्च दर्जे का गद्दार बताया है। पात्रा ने कहा कि विश्व में एक खतरनाक त्रिकोण बना हुआ है जो लगातार भारत को अस्थिर करने के प्रयासों में जुटा है। इसी त्रिकोण के एक कोने में जॉर्ज सोरोस जैसे व्यापारी हैं तो दूसरे कोने पर राहुल गांधी। उन्होंने कहा कि मुझे लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष को गद्दार कहने में कोई डर या झिझक बिल्कुल नहीं है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए पेपर, लगाया आरोप
गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि हाल ही दो दिसंबर को एक फ्रेंच अखबार ने इसका खुलासा किया है। यदि संसद सत्र को छोड़कर सांसद पार्टी कार्यालय में बैठे हैं तो इससे बात की गंभीरता समझ आती है। वो ऐसी ताकतों के साथ हैं जो भारत को तोड़ना चाहती हैं, देश की एकता और संप्रभुता के साथ खिलवाड़ करना चाहती हैं। संबित पात्रा (Sambit Patra Statement) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें पूरी डिटेल से समझाया है।
भाजपा ने किए एक के बाद एक कई ट्वीट
भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से भी एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए हैं जिसमें पूरे विस्तार के साथ संबित पात्रा द्वारा रखे गए तथ्यों को समझाया गया है।
अमरीका की कई संस्थाएं भी हैं इसमें शामिल
संबित पात्रा (Sambit Patra Statement) ने कहा कि यह मुद्दा देश की एकता और संप्रभुता से जुड़ा है। विश्व में एक खतरनाक त्रिकोण बना हुआ है, जिसका एक सिरा अमरीकी उद्यमी जॉर्ज सोरोस हैं, दूसरे सिरे पर ओसीसीआरपी है जिसे ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के जरिए अमरीका की कुछ सरकारी एजेंसियों सहित तमाम संस्थाओं से पैसा मिल रहा है। तीसरा सिरा राहुल गांधी हैं जो देश में रहकर ही देश को तोड़ने में लगे हैं।
भाजपा सांसद ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ही देश के साथ गद्दारी करने में लगे हुए हैं। यह एक बहुत ही गंभीर विषय है और मैं हवा में बात नहीं कर रहा हूं बल्कि इसके पीछे तथ्य हैं। उन्होंने कहा कि ये ताकतें देश को तोड़ना चाहती हैं और देश को अस्थिर कर उसका गलत फायदा उठाना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें:
MP CM Cabinet: मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले, उज्जैन-सिंहस्थ 2028 के लिए दिए 2300 करोड़