Karnataka Sex Scandal: प्रज्वल रेवन्ना को एसआईटी ने एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार, आज ही कोर्ट में पेशी
Karnataka Sex Scandal: बेंगलुरु। कर्नाटक के हासन से सांसद और जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना को शुक्रवार 31 मई सुबह बेंगलुरु के इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रज्वल रेवन्ना पर सैकड़ों महिलाओं के साथ में यौन उत्पीड़न और वीडियो बनाने का आरोप है। हासन सीट पर लोकसभा चुनाव के वक्त प्रज्वल रेवन्ना की वीडियो वायरल हुई थी। जिसके बाद आरोपी प्रज्वल रेवन्ना पुलिस से बच करके जर्मनी भाग गया था।
एसआईटी ने हिरासत में लिया
कर्नाटक पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) को इंटरपोल से प्रज्वल रेवन्ना के भारत आने की जानकारी मिली थी। इसके बाद एसआईटी बेंगलुरु पुलिस और इमिग्रेशन अधिकारी शुक्रवार रात एयरपोर्ट पर पहुंचे गए। जिसके बाद रेवन्ना के लैंड होते ही गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी ने हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना को हिरासत में ले लिया है। अब उससे वायरल वीडियो के संबंध में पूछताछ की जाएगी। वहां से एसआईटी एमपी प्रज्वल रेवन्ना (Karnataka Sex Scandal) को लेकर बेंगलुरु में सीआईडी कार्यालय पहुंची है।
यौन शोषण के गंभीर आरोप
जहां से यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे एसपी प्रज्वल रेवन्ना को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है। अब उससे पूछताछ की जाएगी। इसमें शामिल अन्य लोगों के नाम जानने का भी प्रयास किया जाएंगा। बता दे वायरल हुए वीडियो को लेकर कर्नाटक सरकार ने एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी के सूत्रों के अनुसार इंटरपोल ने गुरुवार शाम जानकारी दी थी, कि प्रज्वल रेवन्ना ने म्यूनिख से लुफ्थांसा एयरलाइंस की फ्लाइट ली है। एसआईटी के अनुरोध के बाद इंटरपोल ने महीने की शुरुआत में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
अग्रिम जमानत याचिका दायर
इसके बाद से प्रज्वल रेवन्ना पर भारत लौटने का दबाव बढ़ता जा रहा था। आपको बता दे कुछ दिन पहले प्रज्वल रेवन्ना ने एक वीडियो जारी कर अपने भारत लौटने की जानकारी दी थी। जिसमें कहा था कि शुक्रवार (Karnataka Sex Scandal) यानी 31 मई को सुबह 10 बजे खुद को एसआईटी के हवाले कर देगा। बुधवार को प्रज्वल रेवन्ना ने एक स्थानीय अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। अदालत ने शुक्रवार सुबह तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी है। प्रज्वल रेवन्ना (Karnataka Sex Scandal) की याचिका मां कोर्ट में लेकर गई थीं।