Sonia Becomes Chairperson CPP : सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन

Sonia Becomes Chairperson CPP : दिल्ली। सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुना गया है। आज शनिवार को संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई। जिसमें मल्लिकार्जुन खड्गे ने संसदीय दल के नेता के...
sonia becomes chairperson cpp   सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन

Sonia Becomes Chairperson CPP : दिल्ली। सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुना गया है। आज शनिवार को संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई। जिसमें मल्लिकार्जुन खड्गे ने संसदीय दल के नेता के लिए सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका अन्य नेताओं ने समर्थन किया।

खड्गे ने रखा प्रस्ताव, अनवर-गोगोई का समर्थन

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से कांग्रेस में जोश का संचार हुआ है। दिल्ली में मैराथन बैठकों का दौर चल रहा है, जो शनिवार को भी जारी रहा। दिल्ली में शनिवार को पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। इसके बाद संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता बनाने का प्रस्ताव रखा। जिसका तारिक अनवर और गौरव गोगोई ने समर्थन किया। अब सोनिया गांधी संसदीय दल की चेयरपर्सन बन गई हैं।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक भी हुई

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक से पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। जिसमें राजस्थान सहित कमेटी के अन्य राज्यों के सदस्य नेता शामिल हुए। इस बैठक में राहुल गांधी को संसद में प्रतिपक्ष का नेता बनाने का प्रस्ताव लिया गया। हालांकि राहुल गांधी ने संसद में नेता प्रतिपक्ष बनने के प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए कुछ वक्त मांगा है।

दिल्ली में दिनभर चला बैठकों का दौर

दिल्ली में आज शनिवार को कांग्रेस की ओर से दो अहम बैठकों का आयोजन किया गया। पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इसके बाद संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक बुलाई गई। दोनों बैठकों में शामिल होने के लिए राजस्थान के पीसीस चीफ गोविंद डोटासरा दिल्ली में डेरा डाले रहे। वहीं राजस्थान के कांग्रेस सांसद भी दिल्ली दौरे पर रहे।

यह भी पढ़ें : Modi Government 3.0 Live Update: शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

यह भी पढ़ें : Kangna Ranaut : कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कॉन्स्टेबल के खिलाफ बड़ा एक्शन, पहले सस्पेंड अब FIR हुई दर्ज

Tags :

.