Arvind Kejriwal : CM केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिली, अभी रहेंगे जेल में ही ?
Arvind Kejriwal Interim Bail : दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया। मगर अभी केजरीवाल जेल से बाहर नहीं आएंगे।
केजरीवाल की याचिका पर दी जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई की। केजरीवाल ने याचिका में ED की ओर से की गई गिरफ्तारी को चैलेंज किया था। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी है।
अभी जेल में ही रहेंगे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED की ओर से दर्ज मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है। मगर केजरीवाल पर CBI का केस भी चल रहा है। जिसके चलते अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत मिलने के बाद भी अभी जेल में ही रहेंगे।
CM का फैसला केजरीवाल पर छोड़ा
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल पर ही छोड़ा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल निर्वाचित नेता हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला केजरीवाल ही लें।(Arvind Kejriwal Interim Bail)
ED ने 21 मार्च को की थी गिरफ्तारी
प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च 2024 को दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। ED ने इस मामले में हाल ही चार्जशीट पेश की, जिसमें आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सहित 38 आरोपी बनाए हैं।
आप बोली सत्य की जीत हुई
शराब घोटाला मामले में ED की ओर से दर्ज केस में सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत मिली है। केजरीवाल को अदालत से अंतरिम जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया हैंडल पर सत्यमेव जयते लिखकर प्रतिक्रिया दी।
यह भी पढ़ें : Modi in Austria: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर
यह भी पढ़ें : Tiger Death in MP: टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश बाघों की मौत में नंबर वन, खतरे में टाइगर स्टेट का ताज!