मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Surat Rape Case: दोस्त के साथ जा रही नाबालिग को रोककर तीन बदमाशों ने किया गैंगरेप, 2 गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

Surat Rape Case: नवरात्रि का पर्व एक ऐसा त्यौहार है जिसमें भक्त मां शक्ति की आराधना करते हैं। वहीं दूसरी तरफ गुजरात में महिलाओं के साथ बलात्कार की दो बड़ी वारदातें सामने आई हैं। बड़ौदा में एक नाबालिक लड़की के...
03:48 PM Oct 10, 2024 IST | MP First

Surat Rape Case: नवरात्रि का पर्व एक ऐसा त्यौहार है जिसमें भक्त मां शक्ति की आराधना करते हैं। वहीं दूसरी तरफ गुजरात में महिलाओं के साथ बलात्कार की दो बड़ी वारदातें सामने आई हैं। बड़ौदा में एक नाबालिक लड़की के साथ रेप हुआ, जबकि दूसरी घटना सूरत जिले के एक गांव की है। पुलिस द्वारा दी गई जानाकारी के अनुसार सूरत जिले में रहने वाली और कॉलेज में पढ़ाई करने वाली 17 साल की नाबालिग बच्ची अपने मित्र से मिलने के लिए गई थी। दोनों जब वापिस लौट रहे थे तब काफी थक जाने की वजह से नाबालिग लड़की और उसका दोस्त गांव के एक खेत में आराम करने के लिए बैठ गए।

लड़के को भगा कर लड़की के साथ किया गैंगरेप

इस दौरान वहां से बाइक पर गुजर रहने तीन बदमाशों ने उन्हें अकेले में बैठे देखा। शुरुआत में इन तीन अपराधियों ने उन दोनों से झगड़ा किया फिर बाद में उनका मोबाइल लूट लिया। जब नाबालिक लड़की और उसका दोस्त वहां से भागने की कोशिश करने लगे तभी इन बदमाशों ने उस बच्ची को पकड़ लिया और उसका मित्र वहां से भागने में कामयाब हो गया। मित्र ने नजदीक के एक गांव में जाकर सारी बात बताई तो गांव के भी कुछ लोग उस बच्ची की मदद के लिए वहां दौड़े लेकिन तब तक बदमाश लड़की के साथ बलात्कार (Surat Rape Case) कर उसे वहीं छोड़ कर फरार हो चुके थे।

ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पुलिस जुटी तलाश में

गांव वालों ने सबसे पहले नाबालिग को ढूंढा, उसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। पुलिस प्रशासन ने जानकारी मिलते ही थाना पुलिस के साथ-साथ जितनी भी ब्रांच ग्रामीण जिले में हैं, उनको अपराधियों की खोज में लगा दिया। मामले की खबर लगते ही सूरत पुलिस कमिश्नर ने भी अपनी क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले के खुलासा करने के लिए तैनात कर दी।

लावारिस पड़ी बाइक के जरिए पुलिस पहुंची अपराधियों तक

इस मामले में जब पुलिस छानबीन कर रही थी, तब 400 मीटर दूर लावारिस हालत में एक बाइक मिली। पुलिस ने इस बाइक नंबर के आधार पर जब जांच शुरू की तो पता चला यह बाइक सूरत की किसी व्यक्ति की है। बाइक के मालिक को ढूंढने पर पता लगा कि जिस व्यक्ति की यह बाइक है, उसने अपने कुछ दोस्तों को घूमने के लिए बाइक दी थी और अभी तक ना उसके दोस्त आए हैं और न ही बाइक आई है।

बाइक के मालिक ने की पुलिस की मदद

पुलिस ने तुरंत ही उसे पूरी घटना के बारे में बताया कि वह भी सुनकर हैरान हो गया। पुलिस की सहायता करने के लिए पुलिस के साथ जुड़ गया। इस बीच जो अपराधी उसकी बाइक लेकर गए थे, उनमें से एक अपराधी, बार-बार जिसकी बाइक थी, उसे फोन करके पूछ रहा था कि क्या पुलिस मुझे ढूंढ रही है, क्या पुलिस मुझे ढूंढ रही है। उस फोन कॉल के आधार पर ही पुलिस मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करते हुए अपराधी तक पहुंच गई।

पकड़े गए अपराधियों में एक मध्य प्रदेश का है

लोकेशन मिलने के बाद जब पुलिस अपराधी को पकड़ने पहुंची तो वह पुलिस से हाथापाई कर भागने लगा। उसे भागने से रोकने के लिए पुलिस ने एक राउंड हवाई फायरिंग कर दी, तब वह अपनी जान बचाने के लिए वहीं रुक गया और पुलिस ने उसे धर दबोचा। इस पूरी वारदात में शामिल तीसरा अपराधी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है, जिसे ढूंढने के लिए सूरत जिला पुलिस के साथ-साथ सूरत शहर पुलिस भी जुटी हुई है। पकड़े गए दोनों अपराधियों (Surat Rape Case Criminal) में एक मुन्ना पासवान बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है जबकि दूसरा अपराधी शिव शंकर चौरसिया मध्य प्रदेश का निवासी है।

एक बदमाश की कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत

आरबी भटोल, पीआई, एलसीबी, सूरत ग्रामीण ने बताया कि नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी शिव शंकर चौरसिया को पूछताछ के दौरान सांस लेने में दिक्कत होने लगी तब उसे दोपहर करीब 1.30 बजे से 2.00 बजे के बीच अस्पताल ले जाया। वहां से उसे पहले सीएचसी केंद्र और उसके बाद सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। केतन नायक, आरएमओ, सिविल अस्पताल ने बताया कि प्राथमिक दृष्टि से कार्डियक अरेस्ट का पता चला है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें:

Bhopal Crime News: आठवीं कक्षा की छात्रा से मां और अंकल के सामने छेड़छाड़, पुलिस के हाथ अब तक खाली

Indore Crime Report: एमपी में यौन अपराधों को रोकने के लिए 5152 यौन अपराधियों का डेटाबेस तैयार, 4916 से हुई पूछताछ

Rajgarh Crime News: नाबालिग से छेड़छाड़ कर रहा था मुबारक खां, लोगों ने कर दी जमकर धुनाई

Tags :
gangrape newsmp firstMP First Newssurat crime newssurat gangrapeSurat Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article