Suresh Pachauri MP: मनमोहन सिंह ने पीएम रहते अपने मंत्रियों को दिया था फ्री हैंड, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह एक ऐसे व्यक्ति थे जो जवाब देने के बजाय काम पर ज्यादा ध्यान देते थे और यदि जवाब देना है तो मुस्कुरा कर शायरी के अंदाज में जवाब देते थे।
suresh pachauri mp  मनमोहन सिंह ने पीएम रहते अपने मंत्रियों को दिया था फ्री हैंड  जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

Suresh Pachauri MP: भोपाल। आज भारत जिस स्थिति में खड़ा है उसका पूरा श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को जाता है। पी.वी. नरसिंहाराव सरकार के समय वित्तमंत्री के रूप में उन्होंने देश को आर्थिक मंदी से बाहर निकालने और तरक्की की राह पर ले जाने के लिए जो राह चुनी थी, उसी राह पर चलते हुए आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की कैबिनेट में शामिल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी से एमपी फर्स्ट स्टेट हेड सरस्वती चंद्र ने बात की। इस बातचीत के दौरान सुरेश पचौरी ने वह बातें शेयर की जो आम जनता को नहीं पता। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ अनसुनी बातों के बारे में

जवाब देने से ज्यादा काम पर देते थे ध्यान

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह एक ऐसे व्यक्ति थे जो जवाब देने के बजाय काम पर ज्यादा ध्यान देते थे और यदि जवाब देना है तो मुस्कुरा कर शायरी के अंदाज में जवाब देते थे। उन्होंने कहा कि मैंने उनको बहुत करीब से देखा है और उनसे बहुत कुछ शेयर भी किया है और वह भी मुझसे शेयर करते थे।

मंत्रियों को दे रखा था फ्री हैंड

पचौरी (Suresh Pachauri MP) ने बातचीत में कहा कि डॉ. मनमोहन इतने ईमानदार थे कि पीएम रहते हुए उन्होंने कभी भी मंत्रियों के विभागों में दखलंदाजी नहीं की। मंत्रियों को उनके कार्यकाल में फ्री हैंड मिला हुआ था और खास बात यह थी कि उनके यहां जो फाइल पहुंची, वह एक दिन में ही वापस आ जाती थी। यानी भ्रष्टाचार का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता था क्योंकि फाइल रुकेगी, तब तो भ्रष्टाचार होगा। अब जब फाइल सीधे साइन होकर नीचे आ जाएगी तो भ्रष्टाचार नहीं हो पाएगा।

मनमोहन सिंह के साथ थे पारिवारिक संबंध

सुरेश पचौरी ने कहा कि उनका तालुका चंडीगढ़ से रहा है क्योंकि उनकी ससुराल वहां है और मनमोहन जी से उनके पारिवारिक संबंध रहे हैं। 26 सितंबर को उनका जन्मदिन था लेकिन मुझे अफसोस है कि मैं उनसे बात नहीं कर पाया क्योंकि वह बीमार थे लेकिन उनकी पत्नी ने बताया कि आपका जिक्र किया तो उनके चेहरे पर मुस्कुराहट थी, हालांकि तबियत खराब होने के कारण वह बात नहीं कर सके।

PM Modi pays tribute to Manmohan SIngh

भारत को विकसित देश बनने की राह पर किया अग्रसर

उन्होंने आगे कहा कि जब देश का सोना गिरवी रखा था तब चंद्रशेखर जी प्रधानमंत्री थे। फिर नरसिम्हा राव के समय जब डॉ. मनमोहन सिंह वित्त मंत्री बने तो हमारे देश की आर्थिक प्रगति तेजी से हुई। उन्होंने ऐसा माईल स्टोन खड़ा किया कि आज का जो भारत है, उसका पूरा श्रेय मनमोहन जी को जाता है। पचौरी (Suresh Pachauri MP Interview) ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण वो दो भाषाओं में लिखते थे, एक गुरुमुखी और दूसरा उर्दू।

सोनिया गांधी के निर्देश मानने के सवाल पर कही यह बात

जब उनसे सवाल पूछा कि कहा जाता है कि सोनिया गांधी जो कहती थीं वहीं मनमोहन करते थे, तो सुरेश पचौरी (Suresh Pachauri MP News) ने कहा, "नहीं, यह बातें बिल्कुल बेमानी हैं। डॉक्टर मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तो उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था और वह निष्पक्ष काम करते थे और उनकी डिक्शनरी में भ्रष्टाचार जैसा कोई शब्द नहीं था। वित्त मंत्री रहते हुए वह भारत को बुलंदियों पर ले गए।

यह भी पढ़ें:

Manmohan Singh Antim Sanskar: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, अंतिम संस्कार में पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित सभी बड़े नेता रहे मौजूद

Manmohan Singh Passed Away: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र निधन, 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह से जुड़े संस्मरण को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया याद, पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि

Tags :

.