Kangana Ranaut Slap News: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की असली वजह आई सामने, आरोपी जवान ने किया खुलासा
Kangana Ranaut Slap News: चंड़ीगढ़। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत से बदसलूकी का मामला सामने आया है। कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थीं और उन्हें दिल्ली आना था। सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इस दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद आरोपी जवान को अरेस्ट कर लिया गया।
कर्टन एरिया में बहस कर जड़ा थप्पड़
बता दें कि कंगना रनौत दिल्ली पहुंच चुकी हैं और CISF की महानिदेशक नीना सिंह को उन्होंने मामले की जानकारी दी। कंगना ने दावा (Kangana Ranaut Slap News) किया है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कर्टन एरिया में कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उनसे बहस की और थप्पड़ मार दिया। सीआईएसएफ जवान कुलविंदर को सीओ कक्ष में हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। फिलहाल मामले का सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है।
कंगना के बयान से नाराज थी जवान
जैसे ही यह घटना हुई कंगना ने बवाल मचा दिया। उसकी शिकायत के बाद सुरक्षाकर्मियों ने थप्पड़ मारने वाली जवान को अरेस्ट कर लिया। हालांकि, घटना की अभी तक साफ वजह सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुलविंदर, कंगना के किसानों को लेकर दिए गए बयान से नाराज थी (Kangana Ranaut Slap News)
Chandigarh Airport मामले पर Kangana Ranaut ने Video Share कर दी जानकारी
"Chandigarh Airport पर एक महिला CISF जवान ने मुझे गालियां दी और मुझे मुंह पर थप्पड़ मारा, महिला जवान ने बताया कि वह किसान आंदोलन की समर्थक है, पंजाब में बढ़ता आतंकवाद और उग्रवाद चिंताजनक है" - Kangana… pic.twitter.com/aI7TqVthY8
— MP First (@MPfirstofficial) June 6, 2024
कंगना रनौत ने वीडियो किया जारी
कंगना रनौत ने इस पूरे मामले की जानकारी वीडियो जारी करके दी। उन्होंने कहा कि मैं सेफ हूं। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर आज जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेकिंग (Kangana Ranaut Slap News) के दौरान हुआ। मैं जब सिक्योरिटी चेक के बाद आगे निकली तो दूसरे केबिन में सीआईएसएफ महिलाकर्मी मौजूद थी। उन्होंने मेरे आगे आने का इंतजार किया। साइड से मुझे टक्कर मारी और गालियां भी दीं। कंगना ने जब उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वो फार्मर प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती हैं।