Vadodara-Ahmedabad Express Highway: वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे लग्जरी बस से उतरे बदमाशों ने जमकर मचाया उत्पात, जांच में जुटी पुलिस
Vadodara-Ahmedabad Express Highway: भोपाल। हाल ही में वडोदरा अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर मध्य प्रदेश से गुजर रही एक लग्जरी बस से कुछ लोग उतरे और हाथ में डंडे लेकर कार चालक दंपत्ति के साथ गुंडागर्दी शुरू कर दी। इस घटना को लेकर गुजरात फर्स्ट द्वारा आवाज उठाए जाने के बाद आखिरकार वासद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस की निष्क्रियता सामने आई। हालांकि, इस मुद्दे को गुजरात फर्स्ट द्वारा प्रभावी ढंग से उठाए जाने के बाद आखिरकार पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। (Vadodara-Ahmedabad Express Highway)
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दंपत्ति वडोदरा अहमदाबाद एक्सप्रेस हाईवे पर अपनी कार से जा रहे थे। इसी दौरान आ रही एमपी पासिंग लग्जरी बस ने कार के आगे बस लगाकर उसे रोका। इसके बाद बस से कुछ लोग उतरे और हाथों में लाठी-डंडे लेकर दहशत का माहौल पैदा कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले को गुजरात फर्स्ट ने प्रभावी ढंग से उठाया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। (Vadodara-Ahmedabad Express Highway)
बदमाशों की तलाश की जा रही है
पूरे मामले में सरकार की ओर से हेड कांस्टेबल द्वारा वासद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है। शिकायत में दंपति पर डंडे और पाइप जैसे हथियारों से हमला करने और डराने-धमकाने समेत धाराएं जोड़ी गई हैं। सूत्रों ने बताया कि लग्जरी बस के नंबर के आधार पर उसके मालिक और बदमाशों की तलाश की जा रही है। उधर, 15 जून को हुई घटना के 11 दिन बाद पुलिस की कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। (Vadodara-Ahmedabad Express Highway)
यह भी पढ़ें: Gold Mines in MP : एमपी की ऊर्जाधानी की धरती अब उगलेगी सोना, सिंगरौली में गुरहर पर्वत पर मिली सोने की खदान