Tirupati Balaji Laddu News: तिरुपति बालाजी मंदिर में रोज बिकते हैं 3 लाख लड्डू, हर साल होती है 500 करोड़ की कमाई, जानिए मंदिर से जुड़े अन्य विवादों के बारे में

Tirupati Balaji Laddu News: देश के प्रसिद्ध वैष्णव तीर्थस्थल तिरुपति बालाजी के मंदिर में मिलने वाले लड्डुओं में चर्बी मिली होने की खबर पर तहलका मच गया है। राज्य की सत्तारुढ़ तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने इसके लिए राज्य की...
tirupati balaji laddu news  तिरुपति बालाजी मंदिर में रोज बिकते हैं 3 लाख लड्डू  हर साल होती है 500 करोड़ की कमाई  जानिए मंदिर से जुड़े अन्य विवादों के बारे में

Tirupati Balaji Laddu News: देश के प्रसिद्ध वैष्णव तीर्थस्थल तिरुपति बालाजी के मंदिर में मिलने वाले लड्डुओं में चर्बी मिली होने की खबर पर तहलका मच गया है। राज्य की सत्तारुढ़ तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने इसके लिए राज्य की पूर्ववर्ती जगन मोहन रेड्डी सरकार को जिम्मेदार बताया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में लड्डू (Tirupati Balaji Laddu News) बनाने के लिए घटिया सामग्री और पशु चर्बी का प्रयोग किया था।

क्या है पूरा मामला

तिरुपति मंदिर में मिलने वाले लड्डुओं के परीक्षण में सामने आया कि इन लड्डुओं को बनाने में गौमांस, मछली का तेल तथा अन्य पशुओं की चर्बी का प्रयोग किया गया है। इस मुद्दे पर जहां राज्य सरकार वाईएसआर कांग्रेस पर हमलावर हो रही है वहीं वाईएसआर कांग्रेस ने खुद को इससे अलग कर लिया है। अब इस संबंध में हिंदू धर्म से जुड़े लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।

आंध्र प्रदेश सरकार करती है मंदिर का प्रबंधन, बोर्ड पर उठ चुके हैं बड़े सवाल

तिरुपति मंदिर का पूरा प्रबंधन आंध्र प्रदेश सरकार के हाथों में है। इसके लिए तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड का गठन किया गया है। मंदिर से जुड़े सभी छोटे-बड़े फैसले इसी बोर्ड के द्वारा किए जाते हैं। लड्डुओं में चर्बी मिलने के पहले भी इस मंदिर में कई बड़े विवाद सामने आ चुके हैं। कई विवादों में सीधे सरकार पर भी आरोप लगे हैं।

मंदिर बोर्ड में हैं गैर हिंदू सदस्य

इनमें सबसे ज्यादा विवाद यही थे कि गैर हिंदू भी इस बोर्ड के सदस्य हैं। हिंदू धर्माचार्यों ने पहले भी इस पर सवाल उठाए थे कि एक व्यक्ति जो हिंदू नहीं है, किस तरह हिंदू धर्म की परंपराओं और रीति-रिवाजों का सम्मान कर पाएगा। उस समय तत्कालीन जगन मोहन सरकार ने इन सभी बातों को फिजूल कहकर खारिज कर दिया था।

राज्य सरकार पर मंदिर की संपत्ति के दुरुपयोग का भी लगा आरोप

ऐसा ही एक दूसरा विवाद मंदिर की संपत्ति से जुड़ा है। कहा जा रहा है कि आंध्र प्रदेश सरकार इस मंदिर की संपत्ति को मुस्लिम और दूसरे धर्मों की भलाई में काम ले रही है जबकि इसी पैसे से हिंदू मंदिरों की दशा और दिशा सुधारी जा सकती थी परन्तु ऐसा नहीं हुआ। इसके अलावा भी राज्य सरकार पर मंदिर के पैसे में हेरफेर करने का आरोप लग चुका है।

कितनी है मंदिर की संपत्ति

यदि आंकड़ों की बात की जाए तो तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Laddu News) दुनिया का सबसे अमीर धार्मिक स्थल है। मंदिर को हर साल करीब 1500 करोड़ रुपए की इनकम होती है जो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की कमाई से भी कही ज्यादा है। तिरुपति भगवान 13 हजार किलो सोने के मालिक है। भगवान कुल 9000 किलोग्राम से अधिक चांदी भी संभालते हैं। मंदिर के पास करीब 6 हजार एकड़ जंगली भूमि है। इनके अलावा देश-विदेश में मंदिर की अनगिनत संपत्तियां हैं जिनसे करोड़ों रुपए की इनकम मंदिर के पास आती है।

मंदिर में रोज बिकते हैं 3 लाख से अधिक लड्डू, लड्डुओं से होती है 500 करोड़ की कमाई

तिरुपति मंदिर में बिकने वाला लड्डू यहां की मुख्य यूएसपी है। देश-विदेश के लोग इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ ग्रहण करते हैं। इस लड्डू को GI टैग भी मिला हुआ है। लड्डू बनाने के लिए आटा, तेल, चीनी, घी, सूखे मेवे, इलायची आदि वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है। मंदिर प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंदिर में रोजाना करीब 3 लाख से अधिक लड्डू बंटते हैं। इन लड्डुओं को बनाने के लिए 620 रसोइए काम करते हैं। इन रसोइओं को पोटू कर्मीकुलु कहा जाता है। मंदिर में बिकने वाले इन लड्डओं के प्रबंधन को हर साल 500 करोड़ रुपए से अधिक की इनकम होती है।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त BJP नेता पर बहू के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, CCTV से सच्चाई आई सामने

India Vs Bangladesh T20: ग्वालियर में 14 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच, 17 सितंबर से टिकट बुकिंग शुरू

Pakistani Film in India : भारत में सालों बाद रिलीज होगी पाकिस्तानी फिल्म, क्या है भारत में पाकिस्तानी फिल्म से जुड़े कानून

Tags :

.