मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

तिरुपति मंदिर लड्डू प्रसादम विवाद: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण का बड़ा बयान, उपवास रख करेंगे प्रायश्चित

Tirupati Mandir Laddu Row: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में कथित मिलावट को लेकर देशभर में राजनीति तेज हो गई है। वहीं, इस बीच आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण (Andhra Pradesh Deputy CM Pawan Kalyan on Laddu Prasadam)...
10:52 AM Sep 22, 2024 IST | Amit Jha

Tirupati Mandir Laddu Row: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में कथित मिलावट को लेकर देशभर में राजनीति तेज हो गई है। वहीं, इस बीच आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण (Andhra Pradesh Deputy CM Pawan Kalyan on Laddu Prasadam) ने बड़ा बयान दिया है। पवन कल्याण ने इस मामले में दुख व्यक्त किया है। पवन कल्याण ने इस मामले में प्रायश्चित करने का फैसला लिया है। पवन कल्याण 11 दिन का उपवास रखने वाले हैं।

लड्डू प्रसादम विवाद पर पवन कल्याण करेंगे प्रायश्चित

तिरुपति लड्डू विवाद मामले में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "हमारी संस्कृति, आस्था, विश्वास और श्रद्धा की धर्मधुरी, श्री तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद में, कुत्सित प्रयासों के तहत, जो अपवित्रता का, संचार करने की कोशिश की गई, उससे मैं व्यक्तिगत स्तर पर, अत्यंत मर्माहत हूँ, और सच कहूं तो, अंदर से अत्यंत छला गया, महसूस कर रहा हूँ। प्रभु वेंकटेश्वर से, मेरी प्रार्थना है कि, इस दुःख के क्षण में हमें, और समस्त सनातनियों को, अपनी अहैतुकी कृपा से, सबलता प्रदान करें।"

11 दिन का उपवास रखेंगे पवन कल्याण

इसके साथ ही पवन कल्याण ने लिखा है, "मैं अभी इसी क्षण, भगवन (Tirupati Mandir Laddu Row)से क्षमा प्रार्थी हो, प्रायश्चित दीक्षा हेतु, प्रण सिद्ध कर रहा हूँ, और ग्यारह दिवसीय उपवास हेतु, धर्म संकल्पित हो रहा हूँ। ग्यारह दिवसीय, प्रायश्चित दीक्षा, के उत्तरार्ध में, एक और दो अक्टूबर को, मैं तिरुपति जाकर, प्रभु के साक्षात दर्शन कर, क्षमा प्रार्थी हो, विनती करूंगा और तब, भगवान के समक्ष, मेरे प्रायश्चित दीक्षा की, पूर्णाहुति होगी।"

 

ये भी पढ़ें: BJP Membership Drive: कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों के मोबाइल लेकर खुद भरे सदस्यता के फार्म, टारगेट को पार कर इंदौर बना देश में नंबर वन

ये भी पढ़ें: Shivpuri Crime News: पत्नी को भरण-पोषण नहीं देने पर कोर्ट से जारी हुआ था वारंट, जेल जाने के डर से लगाई खुद को आग

Tags :
Andhra Pradesh TemlpeAndhra Prdeshmp firstPawan Kalyanpawan kalyan statementTirupati Laddu PrasadamTirupati mandir ladduTirupati Mandir Laddu RowTirupati Mandir News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article