Tirupati mandir Prasad: तिरुपति मंदिर के लड्डू मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

Tirupati mandir Prasad: नेशनल। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में पवित्र प्रसाद के लड्डू में मिलावट करने वाले सीबीआई ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। सीबीआई के नेतृत्व में जांच कर रही SIT टीम ने यह गिरफ्तारी की। गिरफ्तार सभी...
tirupati mandir prasad  तिरुपति मंदिर के लड्डू मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

Tirupati mandir Prasad: नेशनल। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में पवित्र प्रसाद के लड्डू में मिलावट करने वाले सीबीआई ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। सीबीआई के नेतृत्व में जांच कर रही SIT टीम ने यह गिरफ्तारी की। गिरफ्तार सभी आरोपियों को आज सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की जांच में टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार घी सप्लाई का टेंडर फर्जी दस्तावेजों के जारिए लिया गया था।

घी की आपूर्ति में अनियमितता

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की गई जांच के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं। आरोपियों की पहचान भी भोले बाबा डेयरी के पूर्व निदेशक विपिन जैन और पोमिल जैन, वैष्णवी डेयरी के अपूर्ण चावड़ा और एआर डेयरी के राजू राजशेखरन के रूप में की गई है। आपको बता दें कि ये आरोपी तीन अलग-अलग डेयरियों से जुड़े हैं और घी आपूर्ति के दौरान नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है। जांच में घी की आपूर्ति में अनियमितता पाई गई। इससे प्रसाद की शुध्दता पर सवाल खड़े हुए।

फर्जी तरीकी से लिए टेंडर

CBI को जांच में पता चला कि वैष्णवी डेयरी के प्रतिनिधियों ने एआर डेयरी के नाम पर टेंडर हासिल किए थे। वैष्णवी डेयरी ने टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी करने के लिए एआर डेयरी के नाम का इस्तेमाल करते हुए फर्जी डॉक्यूमेंट और मुहरें बनाई थीं। वैष्णवी डेयरी द्वारा बनाए गए नकली रिकॉर्ड में दावा किया गया कि उसने रुड़की में भोले बाबा डेयरी से घी खरीदा। लेकिन, उसके पास जरूरी मात्रा में आपूर्ति करने की क्षमता नहीं थी।

यह है पूरा मामला

लड्डू प्रसाद विवाद तब शुरू हुआ जब मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने 18 सितंबर को यह आरोप लगाया कि वाईएसआर कांग्रेस सरकार में तिरुपति मंदिर में लड्डू में जानवरों की चर्बी वाला वनस्पति तेल और फिश आइल मिलाया गया। इसके अगले दिन TDP ने एक लैब रिपोर्ट दिखाकर अपने आरोपी की पुष्टि का दावा किया। उनके इस बयान से राजनीति विवाद खड़ा हो गया था। बता दें कि यह मामला पिछले साल तब सामने आया था, जब श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं को दिए जाने वाले लड्डू में कथित मिलावट की शिकायतें मिली थीं।

सुप्रीम कोर्ट ने इसे करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा मामला बताते हुए निष्पक्ष जांच के आदेश दिए थे। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी और वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सांसद वाइवी सुब्बा रेड्डी समेत अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि लड्डू बनाने में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल के आरोप की जांच एसआईटी द्वारा की जाएगी। इसकी निगरानी सीबीआई निदेशक करेंगे।

(आगर से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: STF Action: एसटीएफ ने गांजा, बाईक, बम, हथियार सहित 4 करोड़ का मशरूका किया जप्त

ये भी पढ़ें: Gwalior Nagar Nigam: ग्वालियर निगम सिटी प्लानर पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप, सार्वजनिक पब्लिक टॉयलेट में लगे पोस्टर

Tags :

.