Train Accident in West Bengal: पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, 9 लोगों की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल
Train Accident in West Bengal: पश्चिम बंगाल में सोमवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। कंचनजंगा एक्सप्रेस सिलीगुड़ी में एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस भीषण ट्रेन हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। फिलहाल बचाव और राहत कार्य जारी हैं। सभी घायलों को निकट के अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचाया जा रहा है।
बढ़ी सकती है मृतकों और घायलों की संख्या
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कुछ डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर तक चढ़ गए। दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए मृतकों और घायलों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। फिलहाल मौके पर रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। वैसे घटनास्थल पर सुबह से ही बारिश हो रही है जिससे बचाव और राहत कार्यों में भी बाधा आ रही है।
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल कंचनजंगा एक्सप्रेस एनजेपी से सियालदाह जा रही थी। निजबाड़ी के बीच जलपाईगुड़ी में यह एक्सप्रेस ट्रेन रुकी थी। तभी पीछे से आ रही एक मालगाड़ी ने उसे ठोक दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर लगते ही उसमें सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई। लोग घायल अवस्था में मदद के लिए गुहार लगाते नजर आए।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन हादसे पर प्रकट किया दुख
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस ट्रेन हादसे पर दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल की रेल दुर्घटना दुखद है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो चुके लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं हादसे में घायल हुए सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैंने अधिकारियों से ताजा स्थिति का जायजा लिया है और उनसे बातचीत की है। पीड़ियों की सहायता के लिए राहत कार्य जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
रेल मंत्री ने घटना को लेकर जताया दुख
देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस रेल हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, एनआरएफ जोन में एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य बड़े स्तर पर जारी हैं। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मिलकर काम कर रहे हैं। सभी घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।"
ममता बनर्जी ने भी प्रकट की संवेदना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस ट्रेन हादसे को लेकर दुख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग जिले में हुए ट्रेन हादसे की खबर से काफी दुखी हूं। ऐसे समाचार हैं कि कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। घटनास्थल पर जिला मजिस्ट्रेट, डॉक्टर और एंबुलेंस पहुंच चुकी है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं।
सियालदाह स्टेशन पर खोला गया हेल्प डेस्क
इस हादसे से जुड़े राहत कार्यों और पूछताछ के लिए हेल्प डेस्क खोला गया है। कंचनजंगा ट्रेन हादसे में सियालदाह के लिए लोग 033-23508794 और 033-23833326 पर जानकारी ले सकते हैं। इसी तरह गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के लिए 03612731621, 03612731622 और 03612731623 हेल्प डेस्क नंबर जारी किए गए हैं। किर स्टेशन के लिए 09002041952 और 097714419956 हेल्प डेस्क नंबर जारी किए गए हैं।
मृतकों और घायलों के लिए मुआवजा राशि घोषित
इस ट्रेन हादसे में मारे गए और घायल हुए लोगों के लिए सरकार की ओर से मुआवजा राशि घोषित कर दी गई है। रेल मंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मुआवजा राशि की घोषणा की। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और गंभीर घायलों को ढाई लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50,000 रुपए की सहायता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: