मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chandipura virus: गुजरात में चांदीपुरा वायरस ने मचाया कहर, करीब 19 लोगों की मौत, लोगों को सताने लगा है डर

Chandipura virus Update: अहमदाबाद। गुजरात में संदिग्ध चांदीपुरा वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। खबर है कि चांदीपुरा वायरस से राजकोट में आज 5 बच्चों की मौत हो गई। इसके अलावा अहमदाबाद में 2, मेहसाणा, पंचमहल और...
07:09 PM Jul 18, 2024 IST | Pushpendra

Chandipura virus Update: अहमदाबाद। गुजरात में संदिग्ध चांदीपुरा वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। खबर है कि चांदीपुरा वायरस से राजकोट में आज 5 बच्चों की मौत हो गई। इसके अलावा अहमदाबाद में 2, मेहसाणा, पंचमहल और गोधरा में 1-1 बच्चे की मौत हुई है। राज्य में चांदीपुरा वायरस से अब तक कुल 19 मौतें हो चुकी हैं।

संदिग्ध चांदीपुरा वायरस से संक्रमित बच्चों की संख्या बढ़कर 35 हो गई। चांदीपुरा वायरस को लेकर सरकार भी अलर्ट मोड में है। चांदीपुरा वायरस की गंभीरता को देखते हुए आज मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल और उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक भी हुई। वहीं, कांग्रेस नेता अमित चावड़ा ने भी सीएम को पत्र लिखा है।

राज्य में चांदीपुरा वायरस का खौफ

चांदीपुरा वायरस ने राज्य में तबाही मचा रखी है। राज्य में चांदीपुरा वायरस से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। जबकि, संक्रमित बच्चों की संख्या बढ़कर 35 हो गई। अहमदाबाद में चांदीपुरा वायरस के 3 मामले सामने आए हैं। असारवा सिविल में भर्ती 3 मरीजों में से 2 की मौत हो चुकी है। वहीं, राजकोट (Rajkot) में चांदीपुरा वायरस से 5 बच्चों की जान चली गई। (Chandipura virus Update)

मेहसाणा के वरेथ की एक लड़की ने भी इस वायरस से अपनी जान गवां दी। इसके अलावा पंचमहल जिले के घोघंबा के लालपुरी गांव की 9 साल की बच्ची की चंडीपुरा वायरस के संक्रमण से मौत हो गई। जामनगर में कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने अस्पताल का दौरा किया और डॉक्टरों से मुलाकात कर रणनीति तैयार की। (Chandipura virus Update)

सामने आए पांच नए मामले

साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर तालुका में चांदीपुरा वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कुल 7 मामले हो चुके हैं। इस वायरस से गोधरा की 4 साल की एक बच्ची भी संक्रमित हो गई। बच्ची को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। पिछले 15 दिनों में दो बच्चों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है। बच्चों सहित माता-पिता में भी काफी डर का माहौल बना हुआ है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई

बता दें कि राज्य में चांदीपुरा वायरस की स्थिति को लेकर आज मुख्यमंत्री आवास पर एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल प्रणाली के डॉक्टर शामिल हुए। बैठक में राज्य में चांदीपुरा वायरस की स्थिति और इसके निवारक उपायों पर चर्चा हुई। साथ ही इस (Chandipura virus Update) बैठक में राज्य के सभी जिला और महानगर स्वास्थ्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें: Shivpuri News: शिवपुरी में अस्पताल के अंदर नहीं बाहर हुई प्रसूता की डिलीवरी, वजह जान उड़ जाएंगे होश

कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

राज्य में कहर बरपा रहे चांदीपुरा वायरस को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता अमित चावड़ा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि राज्य में चांदीपुरा वायरस से बच्चों की मौत के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पत्र में लिखा गया कि अभी तक इस वायरस का सबसे ज्यादा असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिला है। आसपास के क्षेत्रों में आवश्यक दवाओं का छिड़काव करके रेत मक्खियों को नियंत्रित करना बहुत महत्वपूर्ण है। (Chandipura virus Update)

अमित चावड़ा ने पत्र में लिखा है कि, वायरस का सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा जाता है जिससे निदान मिलने में अधिक समय लगता है। चांदीपुरा वायरस के सैंपल की जांच स्थानीय स्तर पर भी जरूरी है। फिलहाल, स्वस्थ्य विभाग भी वायरस की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठा रहा है।

यह भी पढ़ें: Jabalpur News: हाई कोर्ट ने मंदिर के पास शौचालय निर्माण रोकने की याचिका को किया खारिज, कही दिल छू लेने वाली बात

Tags :
AHMEDABADamit chavdaChandipura virusChandipura virus DeathChandipura virus UpdateCM Bhupendra PatelGujarat NewsHealth Minister Rishikesh PatelLatest NewsLatest Trending NewsTrending NewsViral

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article