Wayanad Landslide Update: वायनाड में भूस्खलन के चलते 290 की मौत, 240 लापता, 8 किलोमीटर के इलाके में मची तबाही
Wayanad Landslide Update: वायनाड। केरल में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते भूस्खलन में फंसे लोगों को बचाने में लगातार दिक्कतें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहां पर अब तक करीब 300 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें 29 बच्चे भी शामिल हैं। भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित हुए करीब 9400 लोगों को वायनाड जिले के आसपास राहत शिविरों में रखा गया है।
अब तक 240 हुए लापता, 213 अस्पताल में हैं भर्ती
वायनाड में भूस्खलन के चलते गांव में करीब 348 इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इनमें घर, स्कूल तथा दुकानें शामिल हैं। यहां पर मरने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। अभी तक जारी आंकड़ों के अनुसार यह संख्या 290 के ऊपर जा चुकी है, मृतकों में 29 छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
भूस्खलन के चलते प्रभावित होने वाले लोगों को वायनाड के आसपास बनाए गए राहत शिविरों में रखा गया हैं जहां उन्हें जरूरी सुविधाएं तथा उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने 19 राहत शिविर स्थापित किए हैं। इनके अलावा करीब 240 से अधिक लोग लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
40 टीमें जुटी हैं लापता लोगों की तलाश में
केरल में आई इस प्राकृतिक आपदा के बाद लापता हुए लोगों की तलाश करने के लिए 40 टीमें गठित की गई हैं। टीमों में सेना, नौसेना, कोस्ट गार्ड, NDRF, सिविल डिफेंस, पुलिस और वन विभाग के जवानों को जोड़ा गया है। सभी टीमों को 6 जोन में बांट कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। तमिलनाडु पुलिस के दो डॉग स्क्वाड को भी लापता लोगों की तलाश में लगाया गया है।
8 किलोमीटर तक मची तबाही
इसरो ने वायनाड में हुए भूस्खलन की भयावह तस्वीरें जारी की है। इन तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि करीब 86,000 वर्गमीटर जमीन खिसक गई है और प्रभावित इलाके में 8 किलोमीटर तक के एरिया में सब कुछ बह गया है। यहां बहने वाली नदी इरुवंजिपुझा में भी बाढ़ आने के कारण आसपास काफी तबाही हुई है।
मौसम विभाग ने जारी किया
मौसम विभाग ने अभी भी केरल के त्रिशूर, मलाप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर, कासरगोड सहित सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (Wayanad Landslide Update) जारी किया है। अलर्ट को देखते हुए इन सभी जिलों में स्कूल, कॉलेज व अन्य सभी संस्थानों को बंद रखने का निर्णय किया गया है।
यह भी पढ़ें: