मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

World Senior Citizen Day: विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर ही नहीं हर दिन बुजुर्गों का करें सम्मान

World Senior Citizen Day 2024: हर साल 21 अगस्त को दुनिया भर में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को प्रभावित करने वाले कारकों के बारे में लोगों...
03:37 PM Aug 21, 2024 IST | Amit Jha

World Senior Citizen Day 2024: हर साल 21 अगस्त को दुनिया भर में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को प्रभावित करने वाले कारकों के बारे में लोगों को जागरूक करना है। समाज में बुजुर्गों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार जैसे मुद्दों के बारे में लोगों में जागरुकता बढ़ाकर वरिष्ठों को मान और सम्मान के साथ उन्हें खुशहाली से जीने का हक मिल सके।

बड़े-बुजुर्गों का आदर और सम्मान जरूरी

वहीं, विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर संत सनातन सेवा संस्थान (sant sanatan seva sansthan) के अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मी नारायण मालवीय (Dr Laxmi Narayan Malviya) ने विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस की देश-प्रदेश के सभी बड़े-बुजुर्गों एवं समस्त देशवासियों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा, "हम सभी को बड़े-बुजुर्गों का आदर एवं सम्मान करने के लिए युवाओं को प्रेरित करना चाहिए। इसके अलावा हमें खुद भी बुजुर्गों की सेवा के लिए हमेशा अग्रसर रहना चाहिए।"

बुजुर्गों में ज्ञान का भंडार

संत सनातन सेवा संस्थान के अध्यक्ष ने कहा, "आज बुजुर्गों के योगदान का सम्मान करने और समाज में उनके सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के उद्देश्य से हम सबको इस दिशा में काम करने की जरूरत है। घर के बुजुर्गों को परिवार की नींव कहा जाता है। बुजुर्गों के अनुभव को ध्यान में रखते हुए हमें उनसे हमेशा सलाह लेनी चाहिए। बुजुर्गों से सलाह लेने पर उन्हें खुशी तो मिलती ही है साथ ही साथ उनमें ज्ञान का अद्भुत भंडार रहता है जो हमारे भविष्य को बेहतर तरीके से संवार सकती है। उनका स्नेह और प्यार अनमोल है।"

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस का इतिहास

गौर रहे कि, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रेंकलिन रूजवेल्ट ने 14 अगस्त 1935 को सामाजिक सुरक्षा अधिनियम पर हस्ताक्षर किए थे। विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizen Day History) मनाने को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने 19 अगस्त, 1988 को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी।

1990 में हुई विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने की घोषणा

रोनाल्ड रीगन ने घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करके 21 अगस्त को अमेरिका में राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने की घोषणा की थी। इसके बाद दुनिया के अन्य देशों में भी बुजुर्गों के सम्मान में वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने की शुरुआत हुई। वहीं, 14 नवंबर 1990 को राष्ट्र महासभा ने हर साल 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।

ये भी पढ़ें: Who is George Kurien: एमपी से राज्यसभा सांसद बनेंगे जॉर्ज कुरियन, इंडियन आर्मी में नर्स थी पत्नी, इतनी है कुल संपत्ति

ये भी पढ़ें: CM Mohan Yadav Advise: मोहन यादव की मंत्रियों को महत्वपूर्ण सलाह, कहा- "अपने प्रभार के जिलों में करें रात्रि विश्राम"

Tags :
Dr Laxmi Narayan Malviyasant sanatan seva sansthanWorld Senior Citizen DayWorld Senior Citizen Day 2024World Senior Citizen Day HistoryWorld Senior Citizen Day News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article