Amarwada Assembly by-election : अमरवाड़ा- आंचलकुंड धाम से जीत का आशीर्वाद लेने पहुंचे बीजेपी के शाह
Amarwada Assembly by-election : छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर उप चुनाव की सरगर्मी परवान चढ़ने लगी है। नामांकन के बाद प्रत्याशी वोटों का गणित सेट करने और मतदाताओं की मनुहार में जुट गए हैं, तो आस्था के केंद्रों पर भी धोक लगाने पहुंच रहे हैं। भाजपा के कमलेश शाह भी उप चुनाव में जीत के लिए आंचलकुंड धाम का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
आंचलकुंड से किसे मिलेगा जीत का आशीर्वाद ?
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में आंचल कुंड की काफी महिमा है। राजनीति के दिग्गज भी आंचल कुंड धाम दरबार में धोक लगाना नहीं भूलते। अब विधानसभा उप चुनाव से पहले भी यहां नेताओं के आने का सिलसिला बना हुआ है। यही वजह है कि भाजपा के कमलेश शाह उप चुनाव की वोटिंग से पहले आंचल कुंड धाम पहुंचे और जीत का आशीर्वाद मांगा। इसके अलावा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए धीरेंद्र शाह का भी आंचलकुंड से नाता है।
नामांकन रैली में नहीं आए नकुलनाथ’
अमरवाड़ा में विधानसभा उप चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली की भी काफी चर्चा है। कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र शाह ने नामांकन के अंतिम दिन फॉर्म दाखिल किया। उनकी नामांकन रैली में नेता प्रतिपक्ष उमंग, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई नेता शामिल हुए। मगर कमलनाथ और नकुलनाथ नदारद रहे। इस बात की अब लोगों के बीच काफी चर्चा हो रही है।
अमरवाड़ा में 10 जुलाई को होगी वोटिंग
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उप चुनाव होने जा रहा है। इसके लिए 10 जुलाई को वोटिंग होगी। माना जा रहा है कि छिंदवाड़ा की तरह अमरवाड़ा में भी चुनावी मुकाबला काफी रोचक होगा। अमरवाड़ा सीट पर उप चुनाव में भाजपा ने पूर्व विधायक कमलेश शाह को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस ने धीरेंद्र शाह को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें : MP Government Big Decision : MP के स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाए जाएंगे भगवान राम-कृष्ण के अध्याय, राम-कृष्ण गमन पथ भी बनेंगे
यह भी पढ़ें : Digvijay Singh's statement on RSS: दिग्विजय सिंह ने आरएसएस को लेकर कही दी बड़ी बात