Jitu Patwari Indore: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बड़ा बयान, रीवा रेपकांड पर कही यह बात
Jitu Patwari Indore: भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए प्रदेश में जंगलराज विभाग बनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार कैसी चल रही है, एक पति को पेड़ से बांध दिया, उसके सामने उसकी पत्नी का बलात्कार किया। यही मोहन यादव का जंगल राज है। पटवारी ने कहा कि गृह विभाग कॉलेप्स हो गया है अब सीएम मोहन यादव को एक जंगलराज विभाग बनाना पड़ेगा। जनता से अपील करते हुए पटवारी ने कहा कि प्रदेशवासियों भाजपा पर लगाम लगाओ। उन्होंने कहा कि बेटियों को सम्मान बचाना है तो बीजेपी पर लगाम लगाना है।
कहा, हम जीतेंगे विजयपुर उपचुनाव
मध्य प्रदेश में विजयपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर जीतू पटवारी (Jitu Patwari Indore) ने कहा कि यहां 500 फीसदी हम जीतेंगे। लोग रामनिवास को खोटा सिक्का कहते हैं, वह आठ बार चुनाव लड़ें लेकिन उनके क्षेत्र में सबसे ज्यादा भुखमरी क्यों है। नवजात बच्चों की मृत्यु, महिलाओं की मृत्यु का दर वहां सबसे ज्यादा है। हॉस्पिटल नहीं है, स्कूल, कॉलेज नहीं है, रोजगार नहीं है। बीजेपी और रामनिवास मिल गए, इसलिए वहां के अपराधी यह दोनों हैं। उन्होंने जनता से कांग्रेस का सपोर्ट करने की अपील भी की।
कार्तिकेय के बयान पर भी बोले जीतू पटवारी
कार्तिकेय के बयान पर बोलते हुए पटवारी (Jitu Patwari Indore) ने कहा कि हर बेटे का आदर्श उसका पिता होता है, लेकिन वह दिग्विजय सिंह को सीख दे, ये सभ्यता नही है, उन्होंने मर्यादा तोड़ दी है। कार्तिकेय युवा हैं इसलिए बड़ों के बीच में बच्चों को नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्तिकेय ने जिस भाषा का उपयोग किया है, वह अहंकार का प्रतीक है। उल्लेखनीय है कि कार्तिकेय ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि यदि बुधनी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी जीत गया तो वहां पर एक ईंट भी नहीं लगेगी।
यह भी पढ़ें: