Modi Government 3.0: एस जयशंकर को मोदी कैबिनेट में फिर मिला मंत्री पद, जानें जयशंकर से जुड़ी अहम बातें...

Modi Government 3.0: लोकसभा चुनाव 2024 में बहुमत मिलने के बाद रविवार को एनडीए गठबंधन के मंत्रियों शपथ ली। नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मोदी के साथ ही दिग्गज भाजपा नेता एस जयशंकर ने...
modi government 3 0  एस जयशंकर को मोदी कैबिनेट में फिर मिला मंत्री पद  जानें जयशंकर से जुड़ी अहम बातें

Modi Government 3.0: लोकसभा चुनाव 2024 में बहुमत मिलने के बाद रविवार को एनडीए गठबंधन के मंत्रियों शपथ ली। नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।

मोदी के साथ ही दिग्गज भाजपा नेता एस जयशंकर ने भी मंत्री पद की शपथ ली। मोदी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से केंद्रीय मंत्री बनाया है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी ये विदेश मंत्री थे। एस जयशंकर लोकसभा से चुनाव नहीं लड़े बल्कि राज्यसभा के सदस्य हैं।

जीवन परिचय

एस जयशंकर का जन्म 15 जनवरी 1957 को नई दिल्ली, भारत में हुआ था। इन्हें भारतीय रणनीतिक मामलों के विश्लेषक और टिप्पणीकार के तौर पर जाना जाता है। एस जयशंकर के दो भाई हैं। इतिहासकार संजय सुब्रह्मण्यम (Modi Government 3.0) और आईएएस अधिकारी एस. विजय कुमार इनके दो भाई हैं।

जयशंकर ने अपनी स्कूली शिक्षा द एयर फोर्स स्कूल, नई दिल्ली से (Modi Government 3.0) प्राप्त की। वे दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से रसायन विज्ञान में स्नातक हैं। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एमए और एम.फिल. और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में पीएचडी की।

जयशंकर की शादी जापानी मूल की क्योको से हुई है। उनके दो बेटे ध्रुव और अर्जुन (Modi Government 3.0) हैं तो वहीं एक बेटी मेधा है। जयशंकर हिंदी के अलावा रूसी, तमिल, अंग्रेजी, जापानी और कुछ-कुछ हंगेरियन भाषा बोलते हैं।

ऐसा रहा राजनीतिक करियर

जयशंकर एक भारतीय राजनयिक और राजनीतिज्ञ हैं। ये (S. Jaishankar) 31 मई 2019 से 2024 तक भारत के विदेश मंत्री रहे हैं। जयशंकर भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और 5 जुलाई 2019 से गुजरात से राज्यसभा में संसद सदस्य हैं।

इससे पहले एस जयशंकर 2015 से 2018 तक विदेश सचिव के रूप में काम किया। वह कैबिनेट मंत्री के रूप में विदेश मंत्रालय का नेतृत्व करने वाले पहले पूर्व विदेश सचिव हैं। (Modi Government 3.0)

वह 1977 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए और 38 सालों से ज्यादा के अपने राजनयिक करियर के दौरान सिंगापुर, चेक गणराज्य, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका में राजदूत के पद पर सेवाएं दीं। साल 2019 में उन्हें भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया। (Modi Government 3.0)

यह भी पढ़ें: PM Narendra Modi Oath Ceremony Update: टी-पार्टी में नरेंद्र मोदी ने भावी मंत्रियों को दिए ये टिप्स, मंत्रालय नहीं मिलने पर ये क्या बोल गए अनुराग ठाकुर?

Tags :

.