Modi Government 3.0 : मोदी कल चुने जाएंगे संसदीय दल के नेता, राहुल ने लगाया बड़ा आरोप, भाजपा ने क्या कहा ? दिनभर का अपडेट जानें

modi government 3 0   मोदी कल चुने जाएंगे संसदीय दल के नेता  राहुल ने लगाया बड़ा आरोप  भाजपा ने क्या कहा   दिनभर का अपडेट जानें

Modi Government 3.0 दिल्ली। देश में गठबंधन वाली मोदी सरकार 9 जून को शपथग्रहण करेगी। कल 7 जून को संसदीय दल की बैठक होगी। जिसमें मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। इससे पहले गुरुवार (6 जून) सुबह से दोपहर तक दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक हुई। तो शाम होते- होते राहुल गांधी ने अपने एक बयान से सियासी पारा चढ़ा दिया।

मोदी सरकार का शपथ ग्रहण आज

मोदी सरकार 3.0 का शपथग्रहण 9 जून को होगा। नई सरकार के गठन और शपथग्रहण की तैयारियों के लिए दिल्ली में अहम बैठकों का दौर चल रहा है। 7 जून शुक्रवार को दिल्ली में संसदीय दल की बैठक होगी। जिसमें नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। मगर इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बयान से सियासी पारा चढ़ा दिया।

राहुल गांधी ने मोदी-शाह पर बोला हमला

देश में नई सरकार के गठन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (6 जून) की शाम दिल्ली में प्रेसवार्ता की। राहुल गांधी का आरोप है कि मोदी-शाह ने शेयर मार्केट के निवेशकों को शेयर मार्केट में उछाल के संकेत दिए। एग्जिट पोल के जरिए झूठ फैलाया। ऐसे में निवेशकों ने स्टॉक मार्केट में निवेश किया। मगर रिजल्ट डे के दिन शेयर मार्केट क्रेश हो गया। जिससे निवेशकों का 30 लाख करोड़ का भारी नुकसान हुआ। राहुल गांधी ने इसे सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए जांच की मांग की।

भाजपा नेता ने दिया करारा जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान से सियासी पारा चढ़ने लगा। तो भाजपा की ओर से जवाब दिया गया। भाजपा नेता पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार में शेयर का मार्केट कैप बढ़ा है। लोग निवेश ना करें, इसलिए राहुल गांधी ने ऐसा बयान दिया है। गोयल ने कहा कि एग्जिट पोल एग्जिट पोल वाले दिन मार्केट ऊपर गया तो फॉरेनर्स ने महंगे दाम पर शेयर खरीदे। भारतीय निवेशकों ने बेचकर लाभ लिया। रिजल्ट डे पर मार्केट गिरने पर फॉरेन इन्वेस्टर्स ने कम दाम पर शेयरबेचे, जिन्हें भारतीय निवेशकों ने खरीदा। भारतीय निवेशकों ने शेयर महंगे दाम पर बेचे और कम दाम में खरीदे।

भाजपा की बैठक में तैयारियों पर चर्चा !

दिल्ली में गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भाजपा नेताओं की अहम बैठक हुई। इस बैठक में अमित शाह और राजनाथ सिंह भी शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में नई सरकार के गठन, शपथग्रहण समारोह की तैयारियों जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

लोकसभा स्पीकर पद खुद के पास रखेगी भाजपा !

देश में भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर भी गुरुवार को नए संकेत मिले। सूत्रों के मुताबिक भाजपा की सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी TDP की तरफ से लोकसभा स्पीकर सहित कुछ अहम पोर्टफोलियो की मांग की गई थी। मगर सूत्रों का कहना है कि भाजपा ने लोकसभा स्पीकर का पद देने से इनकार कर दिया है। माना जा रहा है कि लोकसभा स्पीकर का पद भाजपा अपने पास ही रखेगी।

यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut Slap News: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की असली वजह आई सामने, आरोपी जवान ने किया खुलासा

कल संसदीय दल के नेता चुने जाएंगे मोदी

दिल्ली में कल शुक्रवार 7 जून को संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है। संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और 9 जून को मोदी सरकार 3.0 का शपथग्रहण प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Allegation on BJP: साजिश के चलते निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपये डूबे- राहुल गांधी

यह भी पढ़ें : Action On Sand Mafia: बैतूल में अवैध रेत माफियाओं पर 1 अरब 37 करोड़ का जुर्माना, सात दिनों में राशि जमा नहीं करने पर सम्पत्ति होगी

भाजपा का राहुल गांधी के बयान पर जवाब

June 6, 2024 8:49 pm

राहुल गांधी के शेयर मार्केट घोटाला वाले बयान पर पीयूष गोयल ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसा बयान इसलिए दे रहे हैं, जिससे लोग निवेश ना करें। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल वाले दिन मार्केट ऊपर गया तो फॉरेनर्स ने महंगे दाम पर शेयर खरीदे। भारतीय निवेशकों ने बेचकर लाभ लिया। रिजल्ट डे पर मार्केट गिरने पर फॉरेन इन्वेस्टर्स ने कम दाम पर शेयरबेचे, जिन्हें भारतीय निवेशकों ने खरीदा। भारतीय निवेशकों ने शेयर महंगे दाम पर बेचे और कम दाम में खरीदे।

चुनाव के समय मोदी-शाह ने स्टॉक मार्केट पर टिप्पणी की, यह बड़ा स्कैम- राहुल गांधी

June 6, 2024 5:56 pm

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के समय मोदी और शाह की ओर से स्टॉक मार्केट को लेकर टिप्पणी की गई थी। यह बड़ा स्कैम है। इसकी जांच होनी चाहिए।

लोकसभा स्पीकर का पद अपने पास रखेगी बीजेपी

June 6, 2024 5:40 pm

लोकसभा चुनाव के नतीजों में स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की वजह से भाजपा एनडीए के सहयोगी दलों की मदद से सरकार बनाने जा रही है। एनडीए गठबंधन में भाजपा के बाद सबसे ज्यादा सीट TDP को मिली है। ऐसे में टीडीपी की ओर से भाजपा के सामने लोकसभा स्पीकर सहित 5 अहम मंत्रालय की डिमांड रखने की बात सामने आई थी। हालांकि सूत्रों के मुताबिक अब बताया जा रहा है कि लोकसभा स्पीकर का पद भाजपा अपने पास ही रखेगी।

शपथ ग्रहण से पहले भाजपा की अहम बैठक

June 6, 2024 5:33 pm

मोदी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भाजपा की अहम बैठक बुलाई गई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के साथ अमित शाह और राजनाथ सिंह भी शामिल हुए। इस बैठक में नई सरकार के कलेवर और शपथ ग्रहण समारोह सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।

7 जून को राष्ट्रपति से मिलेंगे मोदी

June 6, 2024 2:46 pm

नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपर्दी मूर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन जाएंगे। वह शाम 5 से 7 बजे के बीच अपनी सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राष्ट्रपति से मिलेंगे। इससे पूर्व मोदी ने बुधवार को दोपहर 2 बजे अपना इस्तीफा सौंप था।

अग्निवीर योजना और समान नागरिक संहिता को लेकर जेडीयू का बयान

June 6, 2024 2:32 pm

जेडीयू ने अग्निवीर योजना और समान नागरिक संहिता को लेकर अहम बयान दिया है। पार्टी का कहना है कि अग्निवीर योजना की समीक्षा की जानी चाहिए। साध ही जेडीयू ने समान नागरिक संहिता पर फिर से पुनर्विचार करने और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग भी उठाई है।

एनडीए पर गठबंधन साथियों ने बनाया दबाव

June 6, 2024 2:23 pm

ताजा जानकारी के अनुसार, टीडीपी ने 2 मंत्री पद मांगे हैं। जेडीयू की ओर से 3 मंत्री पद मांगे गए हैं। चिराग पासवान की ओर से भी 2 मंत्री पद (1 कैबिनेट और 1 स्वतंत्र प्रभार) मांगने की सूचना है।

बीजेपी मुख्यमंत्रियों और सांसदों को दिल्ली से बुलावा

June 6, 2024 2:10 pm

बीजेपी आलाकमान की ओर से अपने सभी मुख्यमंत्रियों और सांसदों गुरुवार रात तक दिल्ली पहुंचने के लिए कहा है। चर्चा है कि शुक्रवार को सभी मुख्यमंत्रियों और सांसदों के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आला नेताओं के साथ बातचीत होगी। बैठक के मुद्दे क्या होंगे इस बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है।

This Live Blog has Ended

.