Shivraj Singh Chauhan MP Tour: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह का पहला मध्य प्रदेश दौरा, जगह-जगह हुआ स्वागत
Shivraj Singh Chauhan MP Tour: बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। शिवराज ट्रेन से सफर कर रहे हैं इस दौरान जहां-जहां उनकी ट्रेन रुक रही है वहां-वहां कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है। कार्यकर्ता कहीं उन्हें फूल-मालाओं से लाद रहे हैं तो कहीं डोल-नंगाड़ों की थाप से अपनी खुशी प्रकट कर रहे हैं।
दिल्ली से भोपाल का सादगी भरा सफर
शिवराज अपने सादगी भरे जीवन के लिए जाने जाते हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश जाने के लिए ट्रेन से जाना तय किया। दिल्ली से भोपाल तक के शताब्दी ट्रेन के अपने सफर के दौरान वह लगातार कार्यकर्ताओं से मिलते-जुलते रहे। इस दौरान कभी लोग उनके साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए तो कहीं बच्चों को दुलार करते दिखाई दिए। इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह भी उनके साथ दिखाई दीं।
#Morena- Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan शताब्दी ट्रेन से Morena पहुंचे। Shivraj केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार Morena पहुंचे। स्टेशन पर पहुंचने ही BJP कार्यकर्ताओं ने चौहान का जोरदार स्वागत किया।#Madhyapradeshnews #Farmers #latestnews… pic.twitter.com/ytRFGKy06e
— MP First (@MPfirstofficial) June 16, 2024
शिवराज ने क्या कहा?
शिवराज ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह किसानों और बहनों के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि और किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में हैं। उन्होंने पहले भी किसानों के कल्याण के लिए कई कार्य किए हैं और आगे भी करते रहेंगे। पीएम ने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेते ही पहले हस्ताक्षर किसान सम्मान निधि की किस्त वाली फाइल पर किए थे। कृषि सखी योजना के तहत हम हमारी महिला किसानों को मजबूत करने का काम करेंगे।
शिवराज के मध्य प्रदेश में कई कार्यक्रम
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए गत 9 जून को मंत्रियों ने शपथ ली थी। लंबे समय तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज को मोदी 3.0 में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री बनाया गया है। इस अलावा उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। उनका मध्य प्रदेश दौरा काफी व्यस्त रहेगा, इस दौरान वह कई जगहों पर रोड शो करेंगे और कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें:
MP Monsoon Update: एमपी में अभी और रुलाएगा मानसून!, बारिश के लिए करना होगा इंतजार