मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Vishwas Sarang News: पटवारी पर विश्वास सारंग का पलटवार, कहा- “जिस सदन के मोहन यादव नेता हैं, वहां पटवारी पहुंच भी नहीं पाए”

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा दिए गए बयान पर अब मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार कर जवाब दिया है।
03:47 PM Nov 07, 2024 IST | Akash Tiwari

Vishwas Sarang News: भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा दिए गए बयान पर अब मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार कर जवाब दिया है। सारंग ने जीतू पटवारी को उनकी सीमाओं में रहने का मशवरा दिया और उन्हें बीते विधानसभा चुनाव में हुई हार भी याद दिलाते हुए जनता से माफी मांगने के लिए भी कहा।

सारंग बोले, अपनी सीमाओं को पार ना करें जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang News) ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जीतू पटवारी अपनी सीमाएं पार न करें। वहीं, बीते विधानसभा चुनाव में हुई पटवारी की हार पर भी विश्वास सारंग में टिप्पणी करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव उस सदन के नेता है जहां जीतू पटवारी पहुंच भी नहीं पाए और जनता ने उन्हें नकार दिया। पटवारी ने मुख्यमंत्री पर अनर्गल टिप्पणी कर प्रदेश की जनता का अपमान किया है और उन्हें इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

पटवारी ने मोहन सरकार को बताया था पागल हाथियों की सरकार

दरअसल, बुधनी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करते हुए अपने भाषण के दौरान जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर कई बार निशाना साधा है। उन्होंने मध्य प्रदेश की मोहन सरकार को पागल हाथियों की सरकार बताया था और यह कहा था कि बांधवगढ़ में मरे 10 हाथियों को जहर दिया गया था। पटवारी की इसी टिप्पणी पर विश्वास सांरग (Vishwas Sarang News) ने पलटवार किया था।

यह भी पढ़ें:

MP Politics News: एमपी में प्रचार के लिए पहुंचे सचिन पायलट, भाजपा पर बोला बड़ा हमला, कहा- जम्मू-कश्मीर को फुल स्टेट का दर्जा मिलना चाहिए

MP Shankar Lalwani: वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे इंदौर के सांसद, कार्यक्रम में आएंगे 42 देशों के 80 से ज्यादा सांसद

Employee Died In University: परीक्षा कॉपी जमा करने पहुंचे कर्मचारी की मौत से हड़कंप, कॉल करने पर भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस

Tags :
Dr Mohan YadavJitu patwariMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP BJPMP CM Mohan YadavMP Congressmp firstMP First Newsmp govtMP Latest NewsMP newsMP Politicsvishwas sarangVishwas Sarang Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article