मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

इस धाकड़ बल्लेबाज़ ने तोड़ा युवराज-पोलार्ड के छक्कों का रिकॉर्ड, 1 ओवर में ठोके 39 रन

39 runs in one over: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेला कहा जाता है। हर दिन क्रिकेट में कोई न कोई रिकॉर्ड बनता और टूटता है। लेकिन कई रिकॉर्ड (39 runs in one over) सदियों तक वैसे के वैसे स्थापित रहते...
11:42 AM Aug 20, 2024 IST | Akbar Mansuri

39 runs in one over: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेला कहा जाता है। हर दिन क्रिकेट में कोई न कोई रिकॉर्ड बनता और टूटता है। लेकिन कई रिकॉर्ड (39 runs in one over) सदियों तक वैसे के वैसे स्थापित रहते हैं। लेकिन फिर कभी न कभी उन रिकॉर्ड पर भी खतरा बना जाता है। ऐसा एक रिकॉर्ड एक ओवर में छह छक्कों का युवराज ने बनाया था। जो कभी टूट नहीं पाया, लेकिन कई बल्लेबाज़ों ने इस रिकॉर्ड की बराबरी की। लेकिन अब क्रिकेट में एक ऐसा बल्लेबाज़ आया है, जिसने युवराज-पोलार्ड के छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

तोड़ा युवराज-पोलार्ड के छक्कों का रिकॉर्ड:

पहले तो आपको बता दें युवराज सिंह के अलावा भी कई ऐसे बल्लेबाज़ है, जिन्होंने एक ओवर में छह छक्कों की सहायता से 36 रन बटोरे। लेकिन अब क्रिकेट के मैदान पर एक अजीब वाक्या देखने को मिला है। समोया के विकेटकीपर बल्लेबाज डेरियस विस्सर ने टी-20 में एक ही ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डेरियस विस्सर वानुअतु के खिलाफ मैच में एक ओवर में 39 रन बनाकर इतिहास रच दिया।

1 ओवर में ठोके 39 रन:

अब आप भी हैरान हो गए होंगे कि भला एक ओवर में 39 रन कैसे बने..? तो चलिए हम आपको बताते हैं उस ओवर की पूरी कहानी...डेरियल विस्सर ने वानुअतु के सीमर नालिन निपिको की गेंदों पर 6 शानदार छक्के जड़े। इसके अलावा गेंदबाज़ नालिन निपिको ने इस ओवर में तीन नो-बॉल भी फेंकी। जिसके कारण छह छक्कों के साथ तीन रन एक्स्ट्रा मिलकर 39 हो गए। टी-20 क्रिकेट में इससे पहले ये रिकॉर्ड आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं बना पाया।

डेरियस विस्सर ने इस तरह रचा इतिहास:

पहली गेंद- 6 रन
दूसरी गेंद- 6 रन
तीसरी गेंद- 6 रन
चौथी गेंद- नो बॉल
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवीं गेंद- डॉट बॉल (नो बॉल)
छठी गेंद- नो बॉल
छठी गेंद- 6 रन

ये भी पढ़ें: कोहली की बड़ी फैन न्यूजीलैंड की ये महिला खिलाड़ी, फोटो खिंचवाने की खाई कसम!

Tags :
39 runsDarius VisserDarius Visser RecordDarius Visser SixesKieron PollardSamoa vs VanuatuSamoa wicket keeper batterT20IVanuatuYuvraj Singh

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article