मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

6 day Test match: श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड के बीच होगा 6 दिन का टेस्‍ट मैच, जानें पूरा माजरा

SL vs NZ 6 day Test: श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बाद श्रीलंका को अपने होम ग्राउंड पर न्यूज़ीलैंड (SL vs NZ 6 day Test) के खिलाफ भी...
05:08 PM Aug 23, 2024 IST | Akbar Mansuri

SL vs NZ 6 day Test: श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बाद श्रीलंका को अपने होम ग्राउंड पर न्यूज़ीलैंड (SL vs NZ 6 day Test) के खिलाफ भी टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा लेना है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को कीवी टीम के विरुद्ध दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का शेड्यूल जारी कर दिया। इसमें एक रोचक जानकारी सामने आ रही है। श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच छह दिन तक खेला जाएगा। यह खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

6 दिन का टेस्‍ट मुकाबला:

बता दें श्रीलंका और न्‍यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 18 सितंबर से शुरू होगा। टेस्ट क्रिकेट अमूमन पांच दिन तक चलता है लेकिन ये टेस्ट मुकाबला 6 दिन तक खेला जाएगा। इसके पीछे की वजह भी हैरान करने वाली है। असल में यह टेस्ट मैच में खेल तो पांच ही दिन जाएगा, लेकिन इसमें एक दिन रेस्ट होगा। क्योंकि 21 सितंबर को श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के चलते अवकाश रहेगा। ऐसे में इस टेस्ट मैच आखिरी दिन 23 सितंबर होगा।

2001 में भी खेला था 6 दिन का टेस्‍ट:

यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका नहीं है जब टेस्ट मैच 6 दिन तक चलेगा। इससे पहले भी दो-तीन बार ऐसे मौके देखने को मिले हैं। अगर बात करें श्रीलंका की तो यहां 23 साल पहले 2001 में भी छह दिन का टेस्ट मुकाबला देखने को मिला था। कोलंबो में जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच 6 दिन का टेस्ट मैच हुआ था। इसमें एक दिन श्रीलंका में पोया दिवस (फुल मून) के कारण अवकाश रहा था। 1970 से पहले टेस्ट क्रिकेट में रेस्ट डे खूब देखने को मिलता था।

आखिरी बार 2008 में 6 दिन का टेस्‍ट:

श्रीलंका की टीम साल 2000 के बाद पहली टीम बन जाएगी, जिसने छह दिन के तीन टेस्ट मुकाबले खेले हैं। आखिरी बार भी जब टेस्ट मैच छह दिन का खेला गया था तब श्रीलंका की टीम का सामना बांग्लादेश से हुआ था। ढाका के मैदान पर वो छह दिन का टेस्ट मैच खेला गया था। तब बांग्लादेश में संसदीय चुनाव के कारण रेस्‍ट डे मनाया गया। अब करीब 15 साल के बाद एक बार फिर छह दिन का टेस्ट मैच देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, जानें सिर्फ एक क्लिक पर...

Tags :
6 day Test6 day Test matchLAST 6 day Test matchSL vs NZSL vs NZ 6 day TestSL vs NZ TestSL vs NZ Test scheduleSL vs NZ Test seriessri lanka cricketSri Lanka VS New Zealand

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article