मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

एबी डिविलियर्स की क्रिकेट में वापसी, इस लीग में दिखेगा ABD का जलवा

WCL: दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। एबी डिविलियर्स एक बार फिर क्रिकेट की पिच पर उतरने के लिए तैयार हैं। लंबे समय से उनके फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे।...
10:57 PM Jan 28, 2025 IST | Akbar Mansuri

WCL: दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। एबी डिविलियर्स एक बार फिर क्रिकेट की पिच पर उतरने के लिए तैयार हैं। लंबे समय से उनके फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। बता दें डिविलियर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स (WCL) के दूसरे संस्करण में खेलते नज़र आएंगे। ये क्रिकेट प्रीमियर टी20 टूर्नामेंट दुनिया भर के फैंस के लिए बहुत ही यादगार रहने वाला है। इस लीग में एबी डिविलियर्स के पास कप्तानी जिम्मा रहेगा। डिविलियर्स की संन्यास के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी होगी।

डिविलियर्स काफी उत्साहित

क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर डिविलियर्स ने कहा कि "चार साल पहले, मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था क्योंकि मुझे अब और खेलने की इच्छा नहीं थी। खैर, समय बीत चुका है, और मेरे छोटे बेटों ने खेल खेलना शुरू कर दिया है। हम बगीचे में अधिक से अधिक बार खेल रहे हैं, और, ऐसा लगता है जैसे किसी तरह की लौ फिर से जल गई है। मैं जिम और नेट्स पर वापस जा रहा हूं, और मैं जुलाई में WCL के लिए तैयार हो जाऊंगा।''

कैसा रहा एबी डिविलियर्स का करियर

बता दें दुनियाभर में एबी डिविलियर्स के फैंस मौजूद हैं। भले ही उन्होंने खेलना छोड़ दिया हैं लेकिन फिर भी आज उनकी बल्लेबाज़ी कायल पूरी दुनिया हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। इस दौरान टेस्ट में 8765 रन, वनडे की 218 पारियों में कुल 9577 रन स्कोर और टी-20 में 1672 रन बनाए थे। लेकिन चार साल पहले उन्होंने अचानक क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

ये भी पढ़ें: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद, बोले- खिलाड़ियों का अनादर मत करो

Tags :
AB de VilliersAB de Villiers Return In CricketChampions Trophy 2025CRICKET NEWSHindi Sports NewsSouth AfricaWCLWorld Championship of Legends

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article