Abhishek Sharma 2nd T20: अभिषेक शर्मा ने दूसरे ही मैच में पिता का सपना किया पूरा, जिंबाब्वे के खिलाफ मचाया तहलका
Abhishek Sharma 2nd T20: टीम इंडिया ने हाल ही में बारबाडोस के मैदान पर साउथ अफ्रीका को हराकर टी-20 विश्वकप का ख़िताब अपने नाम किया। टीम इंडिया के टी-20 क्रिकेट (Abhishek Sharma 2nd T20) में विश्व चैंपियन बनने के बाद तीन स्टार खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद इनकी जगह भविष्य में टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को स्थान मिलेगा..? इसको लेकर चर्चा चल रही थी। इसी बीच जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे ही मैच में शतक जड़कर अभिषेक शर्मा ने अपना दावा मजबूत किया है।
जिंबाब्वे के खिलाफ मचाया तहलका:
टीम इंडिया अपने युवा खिलाड़ियों के साथ जिंबाब्वे दौरे पर पांच मैच की टी-20 सीरीज में हिस्सा ले रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की करारी हार के बाद फैंस को काफी निराशा हाथ लगी। लेकिन दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा ने तहलका मचा दिया। अभिषेक शर्मा ने जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में मात्र 46 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए शतक ठोका। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब अभिषेक शर्मा ने भी अपना दावा काफी मजबूत किया है।
अभिषेक शर्मा की रिकॉर्डतोड़ पारी:
जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच में धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए सेंचुरी जड़कर खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जिंबाब्वे के खिलाफ इस मैच में ओपनर अभिषेक ने सिर्फ 46 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से करियर का पहला टी-20 शतक ठोक दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया का यह युवा बल्लेबाज़ जिंबाब्वे के खिलाफ टी-20 में शतक लगाने वाला पहला बल्लेबाज़ बन गया। इससे पहले जिंबाब्वे के खिलाफ पहले मैच में जीरो पर आउट होने के बाद वो फैंस के निशाने पर आ गए थे।
पिता का सपना किया पूरा:
सनराइस हैदराबाद के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करके सुर्ख़ियों में आए अभिषेक शर्मा के पिता ही उनके कोच रहे हैं। उनके पिता भी काफी समय तक क्रिकेट खेलते रहे, लेकिन कहीं परिस्थतियों के चलते उन्हें क्रिकेट छोड़कर नौकरी करनी पड़ी। लेकिन उन्होंने अपने बेटे के लिए जो सपना देखा वो जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच में पूरा हो गया। अब टीम इंडिया के भविष्य के ओपनर के रूप में अभिषेक शर्मा को देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : T-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया की जीत के जश्न में डूबा मुंबई, कैप्टन ने सुनाए जीत के रोमांचक किस्से