मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Abu Dhabi T10 League: फिल साल्ट ने खेली तूफानी पारी, एक ओवर में जड़े 34 रन

Abu Dhabi T10 League: आज से क्रिकेट की एक और रोमांचक लीग की शुरुआत हो चुकी है। पहले ही मुकाबले में धमाकेदार मैच देखने को मिला। आबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के पहले मैच में टीम आबू...
10:05 PM Nov 21, 2024 IST | Akbar Mansuri

Abu Dhabi T10 League: आज से क्रिकेट की एक और रोमांचक लीग की शुरुआत हो चुकी है। पहले ही मुकाबले में धमाकेदार मैच देखने को मिला। आबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के पहले मैच में टीम आबू धाबी और अजमान बोल्ट्स के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में टीम आबू धाबी ने फिल साल्ट की तूफानी पारी की बदौलत 9 विकेट से जीत दर्ज की।

आबू धाबी ने दर्ज की जीत:

मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली अजमान बोल्ट्स को करारी हार झेलनी पड़ी। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए। इसके जवाब में टीम आबू धाबी की ख़राब शुरुआत रही। पहले ही ओवर में पोल स्टर्लिंग का विकेट गिर गया। लेकिन इसके बाद मैदान पर फिल साल्ट का तूफ़ान देखने को मिला।

साल्ट ने एक ओवर में जड़े 34 रन:

इस मैच में फिल साल्ट की धमाकेदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली। गुलबदीन के ओवर एक ओवर में साल्ट ने 34 रन जड़े। उन्होंने इस ओवर की शुरुआत दो सिक्स के साथ की। इसके बाद तीसरे गेंद पर चौका जड़ा। आखिरी तीन गेंदों पर साल्ट ने लगातार तीन छक्के जड़े। इस तरह साल्ट ने गुलबदीन के इस ओवर में 34 रन ठोककर मैच में अबू धाबी की जीत पक्की की।

5.4 ओवर में ही जीत लिया मैच:

इस मैच में फिल साल्ट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को जीत के पार पहुंचाया। इस मैच में अजमान बोल्ट्स ने अबू धाबी के सामने जीत के लिए 80 रनों का लक्ष्य रखा था। आबू धाबी ने 5.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी की होगी छुट्टी!, इस पूर्व खिलाड़ी को मिलेगी ये जिम्मेदारी

Tags :
Abu Dhabi T10 Leagueipl mega auctionKolkata Knight Ridersphil saltT20 cricket

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article