एडम गिलक्रिस्ट ने की पंत की जमकर तारीफ, कहा- 'इतिहास का सबसे शानदार कमबैक'
Adam Gilchrist Rishabh Pant: चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की जीत से ज्यादा ऋषभ पंत की वापसी को लेकर हुई। इस मैच में भारत ने 280 रनों से जीत दर्ज की। इसमें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के शतक का भी योगदान है। पंत ने इससे पहले पांच टेस्ट शतक जड़े थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ लगाया गया उनका ये शतक काफी ख़ास रहा। ऋषभ पंत 2 साल बाद टेस्ट में वापसी करते हुए हुए दमदार शतक जड़ा। अब उनकी दुनिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist Rishabh Pant) ने की हैं।
'इतिहास का सबसे शानदार कमबैक': एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी समय तक टीम का हिस्सा बने रहे थे। उनकी गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में होती थी। उनकी तरह ही पंत भी टेस्ट मैच में तेज़ी से बल्लेबाज़ी करते हैं। एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि "ऋषभ पंत की वापसी इतिहास के सबसे शानदार कमबैक में से एक है।'' बता दें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने उनकी तारीफ की है।
620 दिन बाद की वापसी:
एक भयानक सड़क हादसे से गुज़र कर पंत ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की। टेस्ट क्रिकेट में 620 दिन बाद की वापसी करते हुए पंत ने दोनों पारियों में अच्छी लय में बल्लेबाज़ी की। हालांकि पहली पारी में पंत बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई कर डाली। दूसरी पारी में उन्होंने 128 गेंदों पर 109 रन बनाए। पंत ने इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के लगाए।
बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी में साबित होंगे निर्णायक:
ऋषभ पंत के लिए बांग्लादेश सीरीज के साथ नवंबर में होने वाली बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी में भी बड़ा मौका रहने वाला है। इससे पहले भी पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से फैंस का दिल जीता था। पंत ने पहले आईपीएल में वापसी की और उसके बाद वनडे और टी-20 टीम में वापसी करते हुए अब टेस्ट में भी शतक के साथ एंट्री मारी है।
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने एकदिवसीय क्रिकेट में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को वनडे में लगातार दूसरी बार दी मात