मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

आदिल राशिद ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, 200 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले स्पिनर बने

Adil Rashid Records: इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ इंग्लैंड की टीम सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई है। इंग्लैंड के लिए इस मैच में आदिल राशिद...
08:19 AM Sep 22, 2024 IST | Akbar Mansuri

Adil Rashid Records: इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ इंग्लैंड की टीम सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई है। इंग्लैंड के लिए इस मैच में आदिल राशिद ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए एक बड़ा कारनामा कर दिया। आदिल राशिद (Adil Rashid Records) वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 200 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं। जबकि सर्वाधिक विकेट के मामले में आदिल तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

200 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर:

अब आदिल रसीद की गिनती इंग्लैंड के महान स्पिनर में होगी। क्योंकि उन्होंने जो कारनामा किया हैं वो आज तक कोई इंग्लिश खिलाड़ी नहीं कर पाया हैं। उन्होंने वनडे में 200 विकेट पूरा करने की उपलब्धि हासिल कर ली। उनके बाद इस लिस्ट में मोईन अली 111 और ग्रीम स्वान 104 विकेट का स्थान आता है। लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में कहा जा सकता है अगले कई सालों तक ये रिकॉर्ड आदिल राशिद के नाम ही रहेगा।

मैक्सवेल को आउट कर की ये उपलब्धि हासिल:

आदिल रसीद ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में दो विकेट हासिल किए। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल का विकेट लेकर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। आदिल से पहले इंग्लैंड के लिए 200 विकेट लेने का कारनाम डेरेन गफ और जेम्स एंडरसन कर चुके हैं। अब आदिल इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक विकेट लेने की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। आदिल ने 137 वनडे पारियों में यह मुकाम हासिल किया।

इंग्लैंड को मैच में करना पड़ा हार का सामना:

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 270 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 202 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 68 रनों से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दो वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। अब इंग्लैंड की टीम सीरीज में बाकी बचे तीन मैचों में वापसी करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से दी मात, सीरीज में 2-0 की बनाई बढ़त

Tags :
Adil RashidAdil Rashid 200 odi wicketsAdil Rashid RecordsAdil Rashid Records aus vs eng

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article