AFG vs BAN 2nd ODI: अफगानिस्तान और बांग्लादेश दूसरा वनडे, जानें लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग 11 से जुड़ी जानकारी
AFG vs BAN 2nd ODI: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। शनिवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (AFG vs BAN 2nd ODI) का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में अफगानिस्तान की निगाहें जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने की होगी तो वहीं बांग्लादेश की टीम पहले मैच में हार के बाद वापसी करना चाहेगी। फिलहाल अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है।
कब और कहां देखें दूसरा वनडे मैच:
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला दूसरा मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। दूसरा वनडे मैच शनिवार (9 नवंबर 2024) को खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले का भारत में लाइव प्रसारण टीवी पर नहीं किया जाएगा। पहले वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर देखने को मिलेगी।
बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका:
पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद बांग्लादेश की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम चोट के कारण बाकी के दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं। बता दें मुशफिकुर रहीम को पहले मैच के दौरान बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी थी। उनकी मेडिकल रिपोर्ट में उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि होने के कारण वो वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सदीकुल्लाह अटल, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, फजलहक फारूकी और अल्लाह गजनफर
बांग्लादेश: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हर्दोय, महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की टीम में फखर जमान की होगी वापसी, सामने आई ये बड़ी जानकारी