AFG vs PNG: पापुआ न्यू गिनी को हरा सुपर-8 में पहुंची अफगानिस्तान, अब वेस्टइंडीज से होगी भिड़ंत

AFG vs PNG: टी-20 विश्वकप में एक तरफ न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमें ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। जबकि दूसरी तरफ अफगानिस्तान जैसे टीम ने सुपर-8 में प्रवेश कर लिया। इस विश्वकप (AFG vs PNG) में अफगानिस्तान की...
afg vs png  पापुआ न्यू गिनी को हरा सुपर 8 में पहुंची अफगानिस्तान  अब वेस्टइंडीज से होगी भिड़ंत

AFG vs PNG: टी-20 विश्वकप में एक तरफ न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमें ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। जबकि दूसरी तरफ अफगानिस्तान जैसे टीम ने सुपर-8 में प्रवेश कर लिया। इस विश्वकप (AFG vs PNG) में अफगानिस्तान की टीम ने लगातार तीन जीत के साथ सुपर-8 में जगह बना ली। अब अफगान टीम अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। बता दें शुक्रवार को खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से मात दी।

अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीता मैच:

बता दें इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की टीम सिर्फ 95 रनों पर ही सिमट गई। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 15 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की तरफ इस मुकाबले में गुलबदीन नाईब ने 36 गेंदों पर ताबड़तोड़ 49 रनों की पारी खेली। जबकि मोहम्मद नबी 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

फजहलक फारुकी की घातक गेंदबाज़ी:

इस टी-20 विश्वकप में अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ फजहलक फारुकी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ भी फारुकी ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए तीन बड़ी सफलता अर्जित की। जबकि नवीन उल हक ने 3 ओवर में केवल 4 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अब अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों को सुपर-8 में भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करना होगा। अफगानिस्तान अपने आखिरी ग्रुप मैच में विंडीज टीम से भिड़ेगी।

पापुआ न्यू गिनी नहीं जीत पाई एक भी मैच:

पापुआ न्यू गिनी के खिलाड़ियों ने शानदार खेल प्रदर्शन से विश्वकप में जगह बनाई थी। लेकिन इस विश्वकप में पापुआ न्यू गिनी के फैंस को बड़ा झटका लगा है। अफगानिस्तान के खिलाफ इस विश्वकप में अपना तीसरा मैच खेल रही पापुआ न्यू गिनी को हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ पापुआ न्यू गिनी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज़ों का इस विश्वकप में ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला। युगांडा के खिलाफ भी इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़े: टी-20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, बाबर आजम को कमान

Tags :

.