मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम का हुआ एलान, पढ़ें पूरी जानकारी...

SA vs AFG ODI Series: अफगानिस्तान की टीम को इस महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। इसको लेकर गुरूवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका...
04:47 PM Sep 12, 2024 IST | Akbar Mansuri

SA vs AFG ODI Series: अफगानिस्तान की टीम को इस महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। इसको लेकर गुरूवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस सीरीज (SA vs AFG ODI Series) में अफगानिस्तान के दो प्रमुख स्पिनर चोट के कारण टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। इसमें नूर अहमद और मुजीब रहमान का नाम शामिल हैं। अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के पास होगी।

चोट के कारण कई बड़े खिलाड़ी टीम से बाहर:

अफगानिस्तान की टीम भी अब चोट के कारण परेशान नज़र आ रही हैं। अफगानिस्तान के कई सीनियर खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे हैं। इसमें स्टार खिलाड़ी इब्राहिम जादरान का नाम शामिल हैं। जादरान को बाएं टखने में मोच के कारण शारजाह में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया। उनके अलावा मुजीब रहमान और नूर अहमद भी चोट के चलते अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

18 सितंबर से शुरू होगी वनडे सीरीज:

बता दें अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच यह वनडे सीरीज अगले सप्ताह शुरू होगी। सीरीज के तीनों मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। बता दें वनडे सीरीज का पहला मैच 18 सितंबर को खेला जाएगा। उसके बाद 20 सितंबर दूसरा मैच और तीसरा मैच 22 सिंतबर को खेला जाना हैं। बता दें तीनों मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम:

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, दरवेश रसूली, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नांग्याल खरोती, एएम गजनफर, फजल हक फारूकी, फरीद मलिक नवीद जादरान, बिलाल सामी।

ये भी पढ़ें: WI vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाज़ों ने मचाया कहर, एक दिन में गिरे 17 विकेट

Tags :
ABDUL MALIKAFG vs SAAfghanistan cricket teamAfghanistan vs South Africa ODI seriesHASHMATULLAH SHAHIDIRahmanullah GurbazRAHMAT SHAHSA vs AFGSA vs AFG ODI seriesSA vs AFG ODI series HINDI NEWSSA vs AFG ODI series NEWS

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article