AFG vs ZIM: अफगानिस्तान ने जीती टेस्ट सीरीज, राशिद खान ने लिए 11 विकेट
AFG vs ZIM: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का रोमांचक अंत हुआ। इस मैच में अफगानिस्तान (AFG vs ZIM) के खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। जिम्बाब्वे की टीम को दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए 278 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन राशिद खान की जबरदस्त गेंदबाज़ी के आगे जिम्बाब्वे की पूरी टीम दूसरी पारी में 205 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह अफगानिस्तान ने यह सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली।
अफगानिस्तान ने जीती टेस्ट सीरीज:
इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। लेकिन दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को हार का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों ने दूसरी पारी में ख़राब प्रदर्शन किया। वहीं अफगानिस्तान के लिए एक बार फिर राशिद खान जबरदस्त गेंदबाज़ी देखने को मिली। इस मैच में जीत के लिए अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के सामने 278 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की टीम 205 रनों पर ऑलआउट हो गई।
राशिद खान ने लिए 11 विकेट:
बता दें काफी समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले राशिद खान का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस मैच की पहली पारी में राशिद खान ने चार विकेट हासिल किए थे। जबकि दूसरी पारी में राशिद खान ने सात विकेट लेकर तहलका मचा दिया। इस तरह इस मैच में राशिद खान ने कुल 11 बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
क्रेग एर्विन की पारी नहीं आई काम:
इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम के ज्यादातर बल्लेबाज़ कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए। दूसरी तरफ इस मैच की दोनों पारियों में मेजबान टीम के कप्तान ने शानदार बल्लेबाज़ी की। जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने पहली पारी में 75 रनों की पारी खेली और दूसरी पारी में 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस मैच में एक समय जिम्बाब्वे की टीम आसानी से मैच में वापसी करती नज़र आ रही थी। लेकिन राशिद खान की गेंदबाज़ी के आगे बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए।
ये भी पढ़ें: भारत की हार के तीन बड़े कारण, ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद जमाया ट्रॉफी पर कब्जा