अफगानिस्तानी क्रिकेटर हजरतुल्लाह जजई पर टूटा दुख का पहाड़, ढाई साल की बेटी का हुआ निधन

Hazratullah Zazai daughter: अफगानिस्तान के ओपनर हजरतुल्लाह जज़ई के घर मातम पसरा हुआ था। गुरुवार को उनकी बेटी (Hazratullah Zazai daughter) का निधन हो गया। अफगानिस्तान के क्रिकेटर करीम जनत ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की। करीम जनत ने...
अफगानिस्तानी क्रिकेटर हजरतुल्लाह जजई पर टूटा दुख का पहाड़  ढाई साल की बेटी का हुआ निधन

Hazratullah Zazai daughter: अफगानिस्तान के ओपनर हजरतुल्लाह जज़ई के घर मातम पसरा हुआ था। गुरुवार को उनकी बेटी (Hazratullah Zazai daughter) का निधन हो गया। अफगानिस्तान के क्रिकेटर करीम जनत ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की। करीम जनत ने यह दुखद समाचार साझा करते हुए ज़ज़ई और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी में जरतुल्लाह जजई अफगानिस्तान टीम का हिस्सा नहीं थे।

करीम जनत ने किया भावुक पोस्ट

करीम जनत ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मुझे आप सभी के साथ यह साझा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे करीबी दोस्त और भाई हजरतुल्लाह ज़जई ने अपनी बेटी खो दी है। इस बहुत ही कठिन समय में उनके और उनके परिवार के लिए मेरा दिल दुख से भरा हुआ है। कृपया उन्हें अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखें क्योंकि वे इस दुखद नुकसान से गुजर रहे हैं।'

टी20 क्रिकेट का ये बड़ा रिकॉर्ड है जजई के नाम

अफगानिस्तान क्रिकेट में हजरतुल्लाह जज़ई एक जाना पहचाना नाम है।'उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी पारियां खेली है। जजई के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में चौकों और छक्कों से सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। जजई टी20 क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंद में 162 रन की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Tags :

.