AFG vs SA 1st ODI: अफगानिस्तान ने अफ्रीका को हरा रचा इतिहास, पहले वनडे में धमाकेदार जीत
AFG vs SA 1st ODI: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले ही मैच में अफगानिस्तान (AFG vs SA 1st ODI) ने बड़ा उलटफेर करते हुए अफ्रीका को हरा दिया। वनडे क्रिकेट में यह पहला मौका था जब साउथ अफ्रीका को अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में साउथ अफ्रीका टीम को बांग्लादेशी गेंदबाजी के आगे घुटने टेकने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल:
शारजाह के मैदान पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की किरकिरी हो गई। इस मुकाबले में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों के आगे उनके कप्तान का ये फैसल कुछ ही देर में गलत साबित हो गया। अफ्रीका की पूरी टीम 33.3 ओवर में सिर्फ 106 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इसके जवाब में अफगानिस्तानी टीम ने 26 ओवर में 4 विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अफगानिस्तान ने अफ्रीका को हरा रचा इतिहास:
इससे पहले वनडे इतिहास में अफगानिस्तान की टीम अफ्रीका को कभी नहीं हरा पाई थी। शारजाह के मैदान पर अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया। इस साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर विश्वकप से बाहर किया था। लेकिन अब अफगानिस्तान ने वनडे में पहली बार अफ्रीका को हराकर उस हार का बदला चुकता कर दिया। इस मैच में पहले 10 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 36 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे।
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी रहे मैच के हीरो:
बता दें अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के हीरो तेज़ गेंदबाज़ फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी रहे। उन्होंने अफगानिस्तान की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई। इस मैच में पहले तीन ओवर में ही फारुकी ने अफ्रीका को दो बड़े झटके दिए। इस मुकाबले में गेंद से फजहलक ने 4 जबकि अल्लाह गजनफर ने 3 विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने जो रूट को पीछे छोड़ा, बनाया ये ख़ास रिकॉर्ड...