मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

बीसीसीआई ने चयन समिति में किया बदलाव, टीम इंडिया के इस पूर्व खिलाड़ी को किया शामिल

BCCI selection committee: टीम इंडिया अपने इस महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से अपने नए अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम (BCCI selection committee) को इस सीरीज में नए हेड कोच और गेंदबाज़ी कोच मिलेंगे। लेकिन...
07:53 AM Sep 04, 2024 IST | Akbar Mansuri

BCCI selection committee: टीम इंडिया अपने इस महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से अपने नए अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम (BCCI selection committee) को इस सीरीज में नए हेड कोच और गेंदबाज़ी कोच मिलेंगे। लेकिन इसके साथ ही अब बीसीसीआई ने इस सीरीज से पहले सिलेक्‍शन कमेटी में भी बड़ा बदलाव कर दिया हैं। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अजय रात्रा को सिलेक्‍शन कमेटी के नए सदस्य के रूप में नामित किया। बता दें अजय रात्रा टीम इंडिया के लिए काफी समय तक खेल चुके हैं।

सलिल अंकोला की लेंगे जगह:

अजय रात्रा अब बीसीसीआई द्वारा चयनित सिलेक्‍शन कमेटी का हिस्सा होंगे। उनको सलिल अंकोला की जगह इसका हिस्सा बनाया गया हैं। अब अजय रात्रा अजित आगरकर की अध्यक्षता वाली इस सिलेक्‍शन कमेटी के लिए काम करेंगे। बता दें पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा के पास क्रिकेट का काफी लंबा अनुभव है। जिसका फायदा टीम के चयन में जरूर मिलेगा। उन्होंने सचिन, गांगुली और द्रविड़ जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ खूब क्रिकेट खेला हैं।

कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं रात्रा:

बता दें क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी अजय रात्रा का इस खेल से जुड़ाव रहा हैं। वो इससे पहले टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने असम, पंजाब और उत्तर प्रदेश की टीमों के लिए मुख्य कोच की भूमिका भी निभाई हैं। अब वो टीम इंडिया के चयन में ख़ास भूमिका अदा करेंगे। रात्रा ने नई जिम्मेदारी मिलने पर बीसीसीआई का आभार व्यक्त किया।

कैसा रहा क्रिकेट करियर:

अजय रात्रा टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में खेल चुके हैं। उन्हें भारतीय टीम के लिए ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। अजय रात्रा ने अपने करियर में 6 टेस्‍ट मैच और 12 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली। जिसके चलते फिर उन्हें टीम में वापसी का मौका नहीं मिला। अजय रात्रा ने घरेलू क्रिकेट में कुल 99 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 157 पारियों में 4029 रन निकले।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन के पावर से जीता पहला टी-20 मैच, अफ्रीका को मिली करारी हार

Tags :
Ajay RatraAjit AgarkarBCCIBCCI Mens Selection CommitteeSalil Ankolaअजय रात्रापुरुष चयन समितिबीसीसीआईमेंस सिलेक्‍शन कमेटीसलिल अंकोला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article