कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को किया कप्तान नियुक्त कप्तान, अय्यर को सौंपी उपकप्तानी
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने नए कप्तान का एलान कर दिया है। केकेआर (IPL 2025) ने भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे को कप्तान नियुक्त किया है। वहीं ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने उपकप्तानी सौंपी है।
अजिंक्य रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी
पिछले साल हुई नीलामी में अजिंक्य रहाणे को केकेआर ने डेढ़ करोड़ की राशि के साथ अपनी टीम में शामिल कर लिया था। हालांकि यह नहीं लग रहा था कि उनको कप्तानी जैसी बड़ी जिम्मेदारी भी दी जाएगी। लेकिन अब केकेआर ने रहने को कप्तान बनाकर बड़ा दांव खेला हैं। उनके सामने खिताब को बचाने के रखने की बड़ी चुनौती होगी। इससे पहले वेंकटेश अय्यर का नाम कप्तानी के लिए रेस में था।
कप्तानी पर रहाणे ने कहीं ये बात...
केकेआर टीम की अगुवाई करना सम्मान की बात है। यह आईपीएल में सबसे सफल फ्रैंचाइजी में से एक रही है। मुझे लगता है कि हमारे पास एक उत्कृष्ट और संतुलित टीम है। मैं सभी के साथ काम करने और अपने खिताब का बचाव करने की चुनौती स्वीकार करने के लिए उत्साहित हूं।” अजिंक्य रहाणे को नया कप्तान बनाया है। रहाणे केकेआर के 9वें कप्तान हैं।
केकेआर की टीम खिताब का कर पाएगी बचाव..?
गत चैंपियन केकेआर आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में होने वाले मैच से करेगी। रहाणे दो साल चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में बिताने में बाद केकेआर में वापसी कर रहे हैं। रहाणे की अगुआई में केकेआर की टीम खिताब का बचाव करने के इरादे से उतरेगी।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने