मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई, शेयर की फोटोज

Anil Kumble Mahakumbh: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले पत्नी चेतना रामतीर्थ के साथ महाकुंभ में पहुंचे। कुंबले (Anil Kumble Mahakumbh) से पहले टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स महाकुंभ पहुंच चुके हैं। बुधवार को टीम इंडिया के कोच...
05:49 PM Feb 13, 2025 IST | Akbar Mansuri

Anil Kumble Mahakumbh: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले पत्नी चेतना रामतीर्थ के साथ महाकुंभ में पहुंचे। कुंबले (Anil Kumble Mahakumbh) से पहले टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स महाकुंभ पहुंच चुके हैं। बुधवार को टीम इंडिया के कोच रह चुके अनिल कुंबले ने पत्नी के साथ संगम में डुबकी लगाई। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी पत्नी के साथ पहुंच थे।

त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई

अनिल कुंबले ने माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उनकी पत्नी चेतना रामतीर्था भी इस आध्यात्मिक यात्रा में उनके साथ रहीं। कुंबले ने संगम स्नान के बाद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा कीं। कुंबले ने तस्वीरों को कैप्शन देते हुए दिग्गज कुंबले ने लिखा, "सौभाग्यपूर्ण।"

स्न्नान के लिए चुना माघ पूर्णिमा का दिन

बता दें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले मंगलवार को ही प्रयागराज पहुंच गए थे। लेकिन उन्होंने स्न्नान के लिए माघ पूर्णिमा का दिन चुना। वह सामान्य श्रद्धालु की तरह नाव पर सवार होकर त्रिवेणी संगम पहुंचे और संगम में स्नान किया। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी चेतना भी मौजूद रहीं। दोनों ने सूर्य को अर्घ्य दिया और पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर पुण्य डुबकी लगाई।

हेड कोच भी रहे अनिल कुंबले

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले भारतीय टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं। उन्होंने 2016 से 2017 के बीच यह पद संभाला था। हालांकि बाद में उन्होंने अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। अनिल कुंबले ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 132 टेस्ट और 271 वनडे खेले।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मिचेल मार्श चोट की वजह से हुए बाहर

Tags :
ABP NewsAnil KumbleAnil Kumble Mahakumbh 2025Anil Kumble with wife Mahakumbh 2025Hindi Sports NewsIndian Cricket TeamIndian Team former spinner Anil Kumblemahakumbh 2025अनिल कुंबले

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article