अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से बरपाया कहर, 9 बल्लेबाज़ों को भेजा पवेलियन
Arjun Tendulkar 9 Wickets: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाज़ी में कहर बरपाया। पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar 9 Wickets) की जबरदस्त गेंदबाज़ी देखने को मिल रही है। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर आईपीएल में भी जगह बनाई थी। अब उनके सामने टीम इंडिया में जगह बनाने का लक्ष्य है। इसी दरमियान उन्होंने एक बार फिर अपनी गेंदबाज़ी से सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है। जी हां, अर्जुन ने थिमप्पैया स्मारक टूर्नामेंट में मेजबान कर्नाटक के खिलाफ गोवा की तरफ से खेलते हुए 9 विकेट हासिल किए।
9 बल्लेबाज़ों को भेजा पवेलियन:
इस मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर की शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली। उन्होंने कर्नाटक के बल्लेबाज़ों को दोनों पारियों में खूब परेशान किया। इस मैच की पहली पारी में अर्जुन तेंदुलकर ने बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाते हुए 41 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं मैच की दूसरी पारी में भी उनका काबिले तारीफ़ प्रदर्शन देखने को मिला। इस पारी में भी उन्होंने चार बड़ी सफलता अर्जित की। इस तरह मैच में अर्जुन ने 26 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 87 रन देकर नौ बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से बरपाया कहर:
अर्जुन तेंदुलकर की घातक गेंदबाज़ी के सामने कर्नाटक के बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। अर्जुन तेंदुलकर की आग उगलती गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाज़ एक-एक करके ढेर होते गए। अर्जुन तेंदुलकर की कहर बरपाती गेंदों के सामने कर्नाटक की टीम महज 103 रन पर सिमट गई। इसके बाद दूसरी पारी में भी कर्नाटक का हाल बेहाल नज़र आया। केएससीए की दूसरी पारी 30.4 ओवर में 121 रन पर सिमट गई।
टीम इंडिया में जगह बनाना लक्ष्य:
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में गेंद और बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं। अभी उनका फर्स्ट क्लास करियर शुरू ही हुआ हैं। अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए अर्जुन तेंदुलकर टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अब देखना होगा कि उनका ये सपना कब पूरा हो पता हैं।
ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल में भारत की साउथ कोरिया से होगी भिड़ंत, जानें मैच से जुड़ी जानकारियां