मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

अर्शदीप सिंह ने रचा टी-20 क्रिकेट में इतिहास, बने भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़

Most wickets in T20: इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने बड़ा कारनामा कर दिखाया। इंग्लैंड के खिलाफ इस टी-20 मैच में इंग्लैंड कि ख़राब शुरुआत रही। भारतीय तेज़...
09:25 PM Jan 22, 2025 IST | Akbar Mansuri

Most wickets in T20: इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने बड़ा कारनामा कर दिखाया। इंग्लैंड के खिलाफ इस टी-20 मैच में इंग्लैंड कि ख़राब शुरुआत रही। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Most wickets in T20) ने इंग्लैंड को दो शुरूआती झटके दिए। इसके साथ ही अर्शदीप सिंह ने टी-20 क्रिकेट में एक नया मुकाम भी हासिल कर दिया। अब वो भारत के लिए टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।

बेन डकेट को 97वां शिकार:

टीम इंडिया के लिए टी-20 में तेज़ गेंदबाज़ी की कमान संभाल रहे अर्शदीप सिंह ने कोलकाता टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया। वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ ये कीर्तिमान स्थापित किया है। टी-20 क्रिकेट में उनका 97वां शिकार इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज़ बेन डकेट बने।

अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाज़ी:

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए टी-20 में अर्शदीप सिंह जबरदस्त लय में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मैच में घातक गेंदबाज़ी से इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। पहले ही ओवर में अर्शदीप ने विस्फोटक बल्लेबाज़ फील साल्ट को पवेलियन भेज दिया। इसके अगले ओवर में ओपनर बल्लेबाज़ बेन डकेट को भी चलता किया। अर्शदीप सिंह ने इस मैच में सिर्फ 17 रन देकर दो सफलता हासिल की।

टी-20 में सर्वाधिक लेने वाले भारतीय गेंदबाज़:

97 विकेट - अर्शदीप सिंह (61 मैच)
96 विकेट - युजवेंद्र चहल (80 मैच)
91 विकेट - हार्दिक पंड्या (110 मैच)
90 विकेट - भुवनेश्वर कुमार (87 मैच)
89 विकेट - जसप्रीत बुमराह (70 मैच)

ये भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, इंग्लैंड की टीम 132 रनों पर हुई ढेर

Tags :
Arshdeep SinghBen DuckettEden Gardenshighest wicket-takerIndia Vs Englandindian cricketmost T20I wicketsphil saltT20I historyT20I recordsYuzvendra Chahal

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article