Asian Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 8 साल से जीत का सूखा खत्म नहीं कर पाया पाक

Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम का पेरिस ओलंपिक के बाद अब एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भी शानदार प्रदर्शन जारी है। चीन के हुलुनबुइर में शनिवार (Asian Champions Trophy) को खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को...
asian champions trophy  भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल  8 साल से जीत का सूखा खत्म नहीं कर पाया पाक

Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम का पेरिस ओलंपिक के बाद अब एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भी शानदार प्रदर्शन जारी है। चीन के हुलुनबुइर में शनिवार (Asian Champions Trophy) को खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 हरा दिया। हालांकि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहले ही अपना स्थान पक्का कर चुकी थी। ऐसे में इस मैच के परिणाम का टूर्नामेंट में कोई असर नहीं पड़ेगा। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में अभी तक भारत को एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। वहीं पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है।

8 साल से जीत का सूखा:

पाकिस्तान की हॉकी टीम को एक बार फिर भारत के सामने हार का सामना करना पड़ा। पिछले आठ साल से हार का ये सिलसिला जारी है। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत को आखिरी बार 2016 में दक्षिण एशियन गेम्स में हराया था। उसके बाद से पाकिस्तान को जीत नसीब नहीं हुई है। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के ग्रुप स्टेज इस मैच से पहले पाकिस्तान अजेय थी, लेकिन भारत के सामने उसकी जीत का सिलसिला भी टूट गया।

कांटे की टक्कर देखने को मिली:

बता दें इस मैच में शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। अगर बात करें पहले क्वार्टर की तो दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल प्रदर्शन दिखाया। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले गोल करके भारत को 0-1 से पीछे कर दिया। लेकिन उसके कुछ ही देर में कप्तान कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर में गोल दागकर स्कोर को 1-1 से बराबर करवाया। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत ने एक और गोल दागकर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई।

सेमीफाइनल में मलेशिया से होगा मुकाबला..?

बता दें एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारत के ग्रुप स्टेज मैच खत्म हो गए। भारतीय टीम ने सभी मैचों में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली। अब भारत का सेमीफाइनल में मलेशिया के साथ मुकाबला हो सकता है। ग्रुप स्टेज में भारत ने मलेशिया को 8-1 रौंदा था।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक

Tags :

.