मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

AUS vs AFG Highlights: अफगानिस्तान ने टी-20 क्रिकेट में किया बड़ा उलटफेर, पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया

AUS vs AFG Highlights: टी-20 विश्वकप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर रविवार को देखने को मिला। खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी। इस मैच में हार के साथ...
09:34 AM Jun 23, 2024 IST | Surya Soni

AUS vs AFG Highlights: टी-20 विश्वकप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर रविवार को देखने को मिला। खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी। इस मैच में हार के साथ ग्रुप-1 में सेमीफाइनल की रेस अब बड़ी रोचक हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर अपने आखिरी मैच में भारत से हार जाती है तो उसको विश्वकप से बाहर होना पड़ सकता है। जबकि अफगानिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में जगह मिलने की उम्मीद बन गई है।

नवीन-गुलबदीन की घातक गेंदबाज़ी:

इस मैच में अफगानिस्तान की गेंदबाज़ी बेहद शानदार रही। अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को घुटने टेकने पर मजबूर किया। नवीन उल हक और गुलबदीन नायब ने मिलकर सात ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। गुलबदीन ने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि नवीन उल हक़ ने भी कुछ ऐसा ही गेंदबाज़ी प्रदर्शन किया। हालांकि नवीन को तीन सफलता हाथ लगी।

अफगानिस्तान ने बनाए थे 148 रन:

अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने इस मैच में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी। अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज़ गुरबाज-जदरान की जोड़ी ने तहलका मचा दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़ दिए। हालांकि इसके बाद अफगानिस्तान की टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। अफगानिस्तान अपने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना पाई। अफगान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य रखा।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल:

बता दें इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 149 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 127 रन पर ही ढेर हो गई। अफ़ग़ान टीम के लिए इस मैच में गुलबदीन नाईब ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 4 बड़ी सफलता हासिल की। जबकि नवीन उल हक़ ने भी तीन विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: अफ्रीका ने जीती हारी हुई बाजी, सुपर-8 में इंग्लैंड को 7 रनों से हराया

Tags :
AFG vs AUSAFG vs AUS 2024AFG vs AUS Live ScoreAFG vs AUS MatchAFG vs AUS Match Today 2024AFG vs AUS ScorecardICC T20 World Cup 2024T20 WORLD CUPT20 World Cup 2024 TODAY MATCH

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article